2022 Bajaj Pulsar N160: बजाज ऑटो ने हाल ही में नई पल्सर N160 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था. यह 160cc नेकेड स्ट्रीट-फाइटर क्वार्टर-लीटर पल्सर मोटरसाइकिलों के साथ अपने प्लेटफॉर्म और फीचर्स को शेयर करती है. यहां इस बाइक की ऐसी 5 खासियत बताने जा रहे हैं जो स्ट्रीट फाइटर को बेस्ट स्पोर्ट्स बाइक बनती हैं.
डिजाइन और कलर
डिजाइन के मामले में नई बजाज पल्सर एन160 पूरी तरह से पल्सर एन250 के समान है. इसमें ट्विन LED DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप, शार्प टैंक एक्सटेंशन, इंजन प्रोटेक्शन के लिए अंडरबेली काउल, एक स्टब्बी एग्जॉस्ट, मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील और एक LED टेल लैंप मिलता है. मोटरसाइकिल तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें कैरेबियन ब्लू, रेसिंग रेड और ब्रुकलिन ब्लैक शामिल है.
ये भी पढ़ें- Tesla को टक्कर देने आ रही Volkswagen की नई इलेक्ट्रिक कार, कंपनी ने उठाया पर्दा
इंजन
नई बजाज पल्सर N160 में एक नया 164.82cc, सिंगल-सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक, SOHC, 2-वाल्व, ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है. यह मोटर 8,750 RPM पर 15.7 bhp की पावर और 6,750 RPM पर 14.6 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है.
डायमेंशन और कैपेसिटी
नई बजाज पल्सर N160 की लंबाई 1989 मिमी, चौड़ाई 743 मिमी, ऊंचाई 1050 मिमी, व्हीलबेस 1351 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिमी, सीट की ऊंचाई 795 मिमी, कर्ब वेट 152-154 किग्रा और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 14 लीटर है.
फीचर्स
नई पल्सर N160 में 37mm टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में एक Nitrox गैस-चार्ज्ड मोनो-शॉक एब्जॉर्बर मिलता है. ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए, इसके फ्रंट में 300mm डिस्क और सिंगल/ड्यूल-चैनल ABS के साथ रियर में 230/280mm डिस्क मिलती है. इसमें 17 इंच के ट्यूबलेस टायर हैं. पल्सर N160 में एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जो गियर-पोजिशन इंडिकेटर और टाइम दिखाता है. इसमें USB मोबाइल चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है.
ये भी पढ़ें- क्या खरीदना चाहते हैं सबसे सेफ कार? ये हैं 5 बेहतरीन ऑप्शन
कीमत
नई 2022 बजाज पल्सर N160 को भारत में सिंगल-चैनल ABS वेरिएंट के लिए 1.22 लाख रुपये और डुअल-चैनल ABS वेरिएंट के लिए 1.27 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है. सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं. यह TVS Apache RTR 160 4V, Hero Xtreme 160R, Suzuki Gixxer 155 और Yamaha MT 15 V2.0 को टक्कर देती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Autofocus, Automobile, Car Bike News