होम /न्यूज /ऑटो /Hyundai की इलेक्ट्रिक कार में मिलेगा लेवल 2 ADAS फीचर्स, देखें क्या होंगे इसके फायदे?

Hyundai की इलेक्ट्रिक कार में मिलेगा लेवल 2 ADAS फीचर्स, देखें क्या होंगे इसके फायदे?

Ioniq 5 की बुकिंग 20 दिसंबर 2022 से शुरू होगी. (Hyundai)

Ioniq 5 की बुकिंग 20 दिसंबर 2022 से शुरू होगी. (Hyundai)

Hyundai Ioniq 5 इलेक्ट्रिक कार मॉडर्न और एडवांस सेफ्टी टेक्नोलॉजी से लैस होगी. कार में फ्रंट कैमरा, फ्रंट रडार और रियर ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

इलेक्ट्रिक एसयूवी में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम होगा.
यह ड्राइवर की गलतियों का पता लगाने और बचाने का काम करती है.
यह इस फीचर से लैस होने वाला दूसरा कंपनी मॉडल होगा.

नई दिल्ली. हुंडई इंडिया 2023 ऑटो एक्सपो में ऑल-इलेक्ट्रिक Ioniq 5 SUV लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. हालांकि, आधिकारिक लॉन्च से पहले कंपनी ने घोषणा की है कि इलेक्ट्रिक एसयूवी में 21 Hyundai SmartSense Level 2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम) फीचर मिलेंगे. इसके अलावा Hyundai Ioniq 5 की बुकिंग भारतीय बाजार में 20 दिसंबर 2022 से शुरू होगी.

कंपनी ने दावा किया है कि SmartSense तकनीक फ्रंट कैमरा, फ्रंट रडार और रियर रडार जैसे उपकरणों के साथ आती है. लेवल 2 ADAS सड़क या ड्राइवर की गलतियों का पता लगाने और उससे बचाने का काम करती है. इसके लिए कार में रडार, सेंसर और कैमरों के साथ ऑटोमेटेड सेंसिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता है. Hyundai Ioniq 5 भारत में SmartSense Level 2 ADAS फीचर से लैस होने वाला दूसरा कंपनी मॉडल होगा.

ये भी पढ़ें- Honda जल्द लेकर आएगी हाइड्रोजन कार, जानें कैसे चलेगी और कब होगी लॉन्च?

ये हैं लेवल 2 ADAS के खासियत?
लेवल 2 ADAS की कुछ महत्वपूर्ण विशेषताओं में फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, ब्लाइंड-स्पॉट कोलिशन वार्निंग, लेन कीपिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, ड्राइवर अटेंशन वार्निंग, ब्लाइंड-स्पॉट व्यू मॉनिटर, सेफ एग्जिट वार्निंग और सेफ एग्जिट असिस्ट शामिल हैं. लेवल 2 ADAS तकनीक कई और सुविधाओं के साथ आती है, जैसे सराउंड व्यू मॉनिटर, रियर ऑक्यूपेंट अलर्ट, स्टॉप एंड गो के साथ स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, लेन फॉलोइंग असिस्ट, हाई बीम असिस्ट और लीडिंग व्हीकल डिपार्चर अलर्ट.

ये भी पढ़ें- Auto Expo में लॉन्च हो सकती है सबसे छोटी लग्जरी इलेक्ट्रिक कार, सामने आईं तस्वीरें

सिंगल चार्ज में 502 किमी चलेगी कार
यह इलेक्ट्रिक कार दो पावरट्रेन ऑप्शन के साथ उतारी जाएगी. एक बड़े बैटरी पैक के साथ आएगी, जो एक फुल चार्ज होने पर 502 किमी की ड्राइविंग रेंज दे सकेगी, जबकि छोटी बैटरी पैक के साथ आने वाला मॉडल सिंगल चार्ज में 385 किमी चल सकेगा. पहला RWD लेआउट वाला सिंगल-मोटर वैरिएंट है, जो 169 hp और 350 Nm का टार्क पैदा करता है.

दुनिया भर में मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी और CEO उनसू किम ने कहा, “भारत के अग्रणी स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रोवाइडर के रूप में हम सबसे मॉडर्न और प्रतिस्पर्धी कारों को लाने में कामयाब रहे हैं. हुंडई IONIQ 5 5 दुनिया भर में बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों (बीईवी) के बीच एक बेंचमार्क बन गया है, जिसने अपनी एडवांस टेक्नोलॉजी और क्षमता के लिए सराहा गया है. “

Tags: Auto News, Automobile, Car Bike News, Electric Car, Hyundai

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें