केईएल ने ठीक 50 साल पहले लूना को लॉन्च किया था. (News18.com)
नई दिल्ली. काइनेटिक ग्रुप एक बार फिर अपने पॉपुलर मॉडल मोपेड लूना को भारतीय बाजार में उतारने जा रहा है. इस लूना को इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने सोमवार को कहा कि ई-लूना जल्द ही काइनेटिक ग्रीन एनर्जी एंड पावर सॉल्यूशंस के द्वारा लॉन्च की जाएगी. काइनेटिक इंजीनियरिंग की ओर से एक नियामक फाइलिंग में यह जानकारी सामने आई है.
काइनेटिक इंजीनियरिंग लिमिटेड (केईएल) ने लूना के इलेक्ट्रिक अवतार के लिए चेसिस और अन्य असेंबलियों का उत्पादन शुरू कर दिया है. कंपनी ने मुख्य चेसिस, मुख्य स्टैंड, साइड स्टैंड, स्विंग आर्म समेत ई-लूना के लिए सभी प्रमुख उपसमूह विकसित किए हैं और 5,000 सेट प्रति माह की प्रारंभिक क्षमता के साथ एक उत्पादन लाइन स्थापित की है.
ये भी पढ़ें- हुंडई लॉन्च करेगी नई ‘छोटू’ एसयूवी, कम दाम में मिलेंगे धांसू फीचर्स
कभी 2 हजार लूना रोज बेचती थी कंपनी
केईएल के मैनेजिंग डायरेक्टर अजिंक्य फिरोदिया ने कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि अगले 2-3 सालों में इस व्यवसाय में सालाना 30 करोड़ रुपये से अधिक की वृद्धि होगी, क्योंकि ई-लूना की मात्रा में वृद्धि होगी. इससे केईएल को ईवी सेगमेंट में अपनी उपस्थिति बढ़ाने में भी मदद मिलेगी.” फिरोदिया ने आगे बताया, “लूना की बिक्री जब सबसे ज्यादा थी, तब कंपनी लूना की प्रति दिन 2,000 से ज्यादा यूनिट्स बेच रही थी. मुझे यकीन है कि यह अपने नए अवतार में बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी.”
ये भी पढ़ें- Apache की टक्कर में बजाज ने लॉन्च की नई बाइक, शानदार लुक और बिल्कुल नया है इंजन
50 साल पहले हुई थी लॉन्च
फिरोदिया ने आगे कहा, “केईएल इलेक्ट्रिक टू और थ्री व्हीलर वाहनों के लिए सभी प्रमुख मैकेनिकल सब-एसेंबली के लिए वन-स्टॉप शॉप के रूप में उभर रहा है, जिसमें पिछले 12 महीनों में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है.” केईएल ने ठीक 50 साल पहले लूना को लॉन्च किया था. जिसकी कीमत तब 2,000 रुपये थी. उस वक्त इसे भारत के लिए सबसे कुशल, किफायती और सुविधाजनक परिवहन के रूप में जाना जाता था.
फिर शुरू हो रहा मोपेड को बनाने का काम
80 के दशक में लूना एक लोकप्रिय मोपेड बन गई थी. इसकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह अपनी कैटेगरी में 95 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी रखती थी. केईएल ने कहा कि सभी एसेंबली पूरी तरह से तैयार हो जाएंगी और अहमदनगर स्थित कंपनी के कारखाने को फिर से शुरू किया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Autofocus, Automobile, Electric Scooter, Electric Vehicles
खराब फॉर्म पर पिता ने लगाया 'प्यार में पड़ने' का इल्जाम! मनोचिकित्सक से मिलवाया, रोहित का है भरोसेमंद बैटर
IPL: रैना ने आईपीएल में लपके हैं सर्वाधिक कैच, टॉप 5 में भारतीय धुरंधरों का जलवा, लिस्ट में केवल 1 विदेशी खिलाड़ी
WPL: सबसे महंगी खिलाड़ी फेल, स्मृति की साथी का 1 विकेट 1.5 करोड़ का पड़ा, बेस प्राइस में बिके 3 खिलाड़ी चमके