होम /न्यूज /ऑटो /भारत में जल्द आएंगी KTM साइकिल, 30 हजार से लेकर 10 लाख रु तक होगी कीमत

भारत में जल्द आएंगी KTM साइकिल, 30 हजार से लेकर 10 लाख रु तक होगी कीमत

भारत में जल्द आएंगी KTM साइकिल,

भारत में जल्द आएंगी KTM साइकिल,

AlphaVector भारतीय बाजार में KTM साइकिल की एक्सक्लूसिव डिस्ट्रीब्यूटर होगा. इन KTM साइकिल की कीमत 30 हजार रुपये से लेकर ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. भारत में इलेक्ट्रिक वाहन की बढ़ती डिमांड के चलते कई स्टार्ट-अप कंपनियां एंट्री कर रही हैं. इसी क्रम में भारत की एक बाइसाइकिल ब्रांड AlphaVector ने गुरुवार को यूरोपीय साइकिल निर्माता कंपनी KTM के साथ अपने साझेदारी की घोषणा की है. इस घोषणा के बाद AlphaVector भारतीय बाजार में KTM साइकिल की एक्सक्लूसिव डिस्ट्रीब्यूटर होगा. इन KTM साइकिल की कीमत 30 हजार रुपये से लेकर 10 लाख के बीच में होगी. इसमें यह भी माना जा रहा है कि कंपनी अपने हाल ही में लॉन्च Meraki साइकिल को भी उपलब्ध करवा सकती है.

    मेट्रो शहरों में ज्यादा डिमांड
    कंपनी के अनुसार, प्रीमियम सेगमेंट में मेट्रो शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, पुणे, हैदराबाद से लगभग 75% डिमांड की उम्मीद है. वहीं इस पार्टनरशिप को लेकर केटीएम बाइक इंडस्ट्रीज के एमडी जोहाना उर्कौफ ने कहा कि प्रीमियम साइकिल की बढ़ती डिमांड से केटीएम को भी साझेदारी से लाभ होने की संभावना है. AlphaVector के को-फाउंडर और सीईओ सचिन चोपड़ा ने कहा कि भारत में साइकिलिंग को लेकर क्रेज लगातार बढ़ रहा है. प्रीमियम सेगमेंट को लेकर लोगों में काफी ट्रैक्शन देखा जा रहा है और मेट्रो सिटी के लोग सबसे ज्यादा साइकिलिंग को अपने लाइफस्टाइल में शामिल कर रहे हैं. AlphaVector भारत में अपने 700 स्टोरों के माध्यम से देश के 350 शहरों में ई-साइकिल की ब्रिकी के लिए तैयार है.

    ये भी पढ़ें : बदल गए कार और बाइक चलाने से जुड़े 5 नियम, नहीं जानने पर रद्द हो सकता है ड्राइविंग लाइसेंस

    अल्फावेक्टर ने लॉन्च की थी इलेक्ट्रिक साइकिल 'Ninety One e-bicycle'
    इससे पहले अल्फाविक्टर ने एक इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च थी. जिसका नाम Ninety One e-bicycle रखा गया था. इस साइकिल की कीमत महज 30,000 रुपये तय की गई थी. कंपनी के अनुसार लंबे समय से चल रहे 'वर्क फ्रॉम होम' और 'एक्सरसाइज एट होम' के चलते लोगों में दोपहिया वाहन, साइकिल और ई-टू-व्हीलर्स की मांग बढ़ी है. जिसके कारण कंपनी ने इसे भारतीय बाजार में उतारने का फैसला किया है.

    ये भी पढ़ें : 3 से 4 लाख रुपये की रेंज में खरीदें i20 और Verna जैसी गाड़ियां! जानिए सबकुछ

    1 साल की वारंटी
    मेरकी की इस साइकिल में 250 वॉट आईपी 65 (वाटरप्रूफ) बीएलडीसी मोटर का प्रयोग किया गया है, जो इसे 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार देता है. इसमें कंपनी ने 6.36AH की लिथियम आयन बैटरी का प्रयोग किया है, जो इसे 750 बार चार्ज करने की क्षमता देती है. इसके साथ ही इसके साथ 1 साल की वारंटी दी जा रही है. वहीं इस साइकिल को चार्ज करने में पूरे 2.5 घंटे का समय लगेगा. यह ई-साइकल सिंगल चार्ज में लगभग 35 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी. वहीं कंपनी ने इसमें चार राइड मोड पेडल असिस्ट, थ्रोटल, क्रूज़ दे रही है. जिसका मतलब है कि बैटरी खत्म होने पर आखिरी विकल्प के रूप में पैडल हमेशा उपलब्ध होगा है.

    Tags: Automobile, Car Bike News

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें