होम /न्यूज /ऑटो /साइरस मिस्त्री की मौत के बाद आनंद महिंद्रा ने की जरूरी अपील, बच सकती हैं सैकड़ों जिंदगी

साइरस मिस्त्री की मौत के बाद आनंद महिंद्रा ने की जरूरी अपील, बच सकती हैं सैकड़ों जिंदगी

 महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने सभी से कार की पिछली सीटों पर भी सीट बेल्ट पहनने की अपील की है.

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने सभी से कार की पिछली सीटों पर भी सीट बेल्ट पहनने की अपील की है.

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने सभी से कार की पिछली सीटों पर भी सीट बेल्ट पहनने की अपील की है. उन्होंने रविव ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

हाइलाइट्स

महिंद्रा ने लिखा कि वह कार की पिछली सीट पर भी हमेशा सीट बेल्ट लगाते हैं.
महिंद्रा ने सभी से कार में सीट बेल्ट इस्तेमाल करने का आग्रह किया है.
सीट बेल्ट से लोगों की जान बच सकती है और गंभीर चोट से बच सकते हैं.

नई दिल्ली. कार के अंदर दुर्घटना की स्थिति में किसी भी गंभीर चोट से बचने के लिए सीट बेल्ट पहनना बेहद जरूरी है. देखने में आता है कि कार में ज्यादातर  ड्राइवर और आगे की सीट पर बैठा पैसेंजर तो सीट बेल्ट पहनते हैं, लेकिन पीछे बैठने वाले पैसेंजर बेल्ट पहनना जरूरी नहीं समझते हैं. हाल ही में महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने सभी से कार की पिछली सीटों पर भी सीट बेल्ट पहनने की अपील की है. उन्होंने रविवार को एक कार दुर्घटना में टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की मौत के मद्देनजर एक ट्वीट पोस्ट किया है.

महिंद्रा ने लिखा कि वह कार की पिछली सीट पर भी हमेशा सीट बेल्ट लगाते हैं. उन्होंने सभी से यह संकल्प लेने का भी आग्रह किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “मैं कार की पिछली सीट पर भी हमेशा अपनी सीट बेल्ट पहनता हूं और मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि आप सभी भी सीट बेल्ट का इस्तेमाल जरूर करें.”

कितनी भी लग्जरी कार हो, सीट बेल्ट पहनना बेहद जरूरी
कई वाहन निर्माताओं के लिए सेफ्टी सबसे ऊपर है. वे अपनी कारों को कई सेफ्टी उपकरण और तकनीकों के साथ पेशकश करने का प्रयास करते हैं जो जो ड्राइवर और कार में बैठने वालों की सुरक्षित यात्रा के लिए बेहद जरूरी हैं. हालांकि, सीट बेल्ट पहनने और जल्दबाजी में गाड़ी न चलाने जैसी बातें कार में बैठने वालों पर निर्भर करती हैं. इस तरह की आदतों का पालन करने से लोगों की जान बच सकती है और गंभीर चोट से बचाया जा सकता है. सीट बेल्ट न लगाने पर हादसे में गंभीर चोट और जान का जोखिम बढ़ जाता है. भले ही कोई व्यक्ति कितनी भी सुरक्षित और लग्जरी कार में क्यों न बैठा हो.

" isDesktop="true" id="4548807" >

सील्ट बेल्ट से बच सकती थी साइरस मिस्त्री की जान
साइरस मिस्त्री के मामले में भी कुछ ऐसी बातें सामने आ रही हैं. मिस्त्री समेत कार में कुल 4 लोग सवार थे. ये सभी एक लग्जरी एसयूवी में यात्रा कर रहा थे. हादसे उस वक्त हुआ, बज एसयूवी तेज रफ्तार में सड़क किनारे बने डिवाइडर से टकरा गई. बताया जाता है कि जो लोग आगे बैठे तो उन्हें गंभीर चोट आई है, लेकिन वे सुरक्षित बच गए, क्योंकि उन्होंने सीट बेल्ट पहना हुआ था. इससे सामने के एयरबैग खुल गए और जान बच गई. वहीं दुर्घटना में मिस्त्री और पीछे के एक अन्य यात्री की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि उन्होंने सीट बेल्ट नहीं पहनी हुई थी.

Tags: Anand mahindra, Auto News, Autofocus, Automobile, Car accident, Car Bike News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें