इस फीचर का यूज करने के लिए ब्रेक की भी जरूरत नहीं होती.
नई दिल्ली. एथर एनर्जी (Ather Energy) ने हाल ही में एथर 450 प्लस और 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए अपने नए एथरस्टैक 5.0 अपडेट की घोषणा की है. कंपनी ने इससे पहले इसके AutoHold फीचर को शोकेस भी किया था. अब, इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता ने घोषणा की है कि उसके Zen3 स्कूटर में ऑटोहोल्ड फीचर मिलेंगे. कंपनी के मुताबिक, ऑटोहोल्ड फीचर 01 फरवरी, 2023 से उपलब्ध होगा.
ऑटोहोल्ड फीचर हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल का कॉर्डिनेशन है. स्कूटर सेंसर के माध्यम से सेंस कर सकता है कि इसे झुकाव या गिरावट पर रोका गया है और ऑटोहोल्ड के जरिए व्हीकल स्टेबल रहेगा और रोल नहीं करेगा.
यह भी पढ़ें : टाटा ने इस नंबर कार की नहीं बढ़ाई कीमत, बाकी 1 फरवरी से हो जाएंगी महंगी
4 कलर ऑप्शन
एथर एनर्जी ने अपने 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर के 4 नए रंग भी पेश किए हैं. इन स्कूटरों को अन्य अपग्रेड के साथ नई सीट और लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ भी अपग्रेड किया गया है. बेंगलुरु में एथर कम्युनिटी डे में एथरस्टैक 5.0 के हिस्से के रूप में इन अपग्रेड की घोषणा की गई है. इन स्कूटरों की कीमतें अब 450 प्लस के लिए ₹1.37 लाख और 450X के लिए ₹1.60 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती हैं.
कैसा है लुक ?
डिजाइन की बात करें तो एथर 450X में केवल नए रंग मिलते हैं क्योंकि डिजाइन अपरिवर्तित रहता है. सफेद और स्पेस ग्रे के अलावा, निर्माता ने एथर 450X के ट्रू रेड, कॉस्मिक ब्लैक, स्लेट ग्रीन और लूनर ग्रे रंग विकल्पों को लॉन्च किया है, जिससे ग्राहकों के लिए कुल छह अलग-अलग रंग विकल्प उपलब्ध हैं.
यह भी पढ़ें : Tiago EV को टक्कर देने आ रही मारुति वैगन आर इलेक्ट्रिक, कीमत भी होगी बजट में
लेटेस्ट सॉफ़्टवेयर अपडेट एक नया उपयोगकर्ता इंटरफ़ेस भी लाता है जिसमें एक नया होम स्क्रीन होता है जो यूजर को ब्लूटूथ के माध्यम से अपने डिवाइस कनेक्ट करने देता है और मोटर शुरू करने से पहले नेविगेशन शुरू करता है. नवीनतम ऑन-स्क्रीन एनिमेशन अलग-अलग मोड में बिजली के उपयोग और खपत को दिखाता है, जबकि चमक को समायोजित करने और आने वाली कॉल सूचनाओं को बंद करने के लिए इंस्टैंट कंट्रोल हैं. TPMS जैसा डेटा दिखाने के लिए एक नया क्विक व्यू सेक्शन पेश किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Car Bike News, Electric Scooter