नई दिल्ली. दिवाली गुजरने के बाद भी ऑटो कंपनी अपने वाहनों पर कस्टमर को आकर्षित करने के लिए आकर्षक ऑफर दे रही है. इसी कड़ी में महिंद्रा की मराज्जो कार पर भी आकर्षक डिस्काउंट मिल रहा है. यदि आप महिंद्रा की मराज्जो खरीदते है तो आपको 40 हजार 200 रुपये तक का फायदा मिल सकता है. इसके अलावा इस कार पर आपको कॉरपोरेट डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर, कंज्यूमर स्कीम का भी फायदा मिल सकता है.
महिंद्रा मराज्जो की कीमत
BS6 इंजन वाली नई मराजो की शुरुआती कीमत 11.25 लाख रुपये है. यह कीमत महिंद्रा मराजो के M2 वेरियंट की है. वहीं, इसके M4+ वेरियंट की कीमत 12.37 लाख रुपये है. जबकि इसके M6+ टॉप वेरियंट की कीमत 13.51 लाख रुपये है. ये सारे दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइसेज हैं. महिंद्रा मराजो के M2 और M4+ वेरियंट में 215/65 सेक्शन टायर्स के साथ 16 इंच वील्स शॉड दिए गए हैं. जबकि टॉप M6+ वेरियंट में 215/60 सेक्शन टायर्स में 17 इंच वील्स रैप्ड दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: टोयोटा की इन कारों पर मिल रहा है धांसू ऑफर, जानिए कब तक मिलेगा फायदा
महिंद्रा मराजो के स्पेसिफिकेशंस
BS6 इंजन के साथ आई नई मराजो में 1.5 लीटर, 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है. यह इंजन 3,500rpm पर 121 bhp का पावर और 1,750-2,500rpm पर 300 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. नई महिंद्रा मराजो 4,585mm लंबी, 1,866mm चौड़ी और 1,774mm ऊंची है. इसका वीलबेस 2,760mm है. महिंद्रा की इस मल्टी पर्पज वीकल में ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट्स के लिए लंबर सपॉर्ट, ड्राइवर सीट के लिए हाइट एडजस्टबल, ऑटोमैटिक AC, फॉलो-मी होम हेडलैंप्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. मराजो में GPS नैविगेशन के साथ 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और रियर पार्किंग कैमरा दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Car, Cashback Offers, Mahindra and mahindra
FIRST PUBLISHED : November 21, 2020, 05:37 IST