Audi India ने शुरू की ऑनलाइन बिक्री और सर्विस, घर बैठे खरीदें कार

ऑडी इंडिया ने शुरू की ऑनलाइन बिक्री
जर्मनी की कंपनी ऑडी (Audi) ने भारत में ऑनलाइन बिक्री (Online Sales) शुरू की है. इससे ग्राहक कोविड-19 (COVID-19) की रोकथाम के लिये जारी लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान अपने घर से ही गाड़ी की बुकिंग कर सकेंगे.
- News18Hindi
- Last Updated: May 11, 2020, 4:23 PM IST
नई दिल्ली. लग्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी ऑडी (Audi) ने भारत में ऑनलाइन बिक्री (Online Sales) शुरू की है. इससे ग्राहक कोविड-19 (COVID-19) की रोकथाम के लिये जारी लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान अपने घर से ही गाड़ी की बुकिंग कर सकेंगे. कंपनी ने सोमवार को बताया कि उसके अपने देशभर के डीलर नेटवर्क को इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के साथ जोड़ दिया है. इसके माध्यम से ग्राहक घर बैठे ना सिर्फ कार की बुकिंग कर सकते हैं बल्कि अपनी कार की सर्विस बुकिंग भी करा सकते हैं.
कंपनी के भारतीय परिचालन के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा कि कंपनी ग्राहकों के लिए भविष्य की प्रौद्योगिकी को पेश करने में हमेशा आगे रही है. कंपनी के देशभर में अभी कुल 36 बिक्री केंद्र हैं.
ये भी पढ़ें- बड़ी खबर- लॉकडाउन के बीच इस वजह से Hero की बाइक और स्कूटर हुए महंगे
इससे पहले देश में प्रीमियम कारों की अग्रणी निर्माता कंपनी होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल), टाटा मोटर्स, हुंडई मोटर इंडिया और महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी ऑनलाइन बुकिंग सेवा शुरू की है. महिंद्रा ने 'ओन ऑनलाइन (ऑनलाइन मालिक बनें) के तहत कार लोन, बीमा, पुरानी कार के बदले नयी कार, एसेसरीज और कार खरीदने से जुड़ी सभी सुविधाएं एक ही स्थान पर मिलेंगी. ग्राहक चार आसान चरणों में घर बैठे कार खरीदने का काम कर सकते हैं.कैसे करें बुकिंग?
>> सबसे पहले www.audi.in वेबसाइट पर जाएं और अपनी पसंद की ऑडी कार बुक करें.
>> 360° व्यू को एक्सप्लोर करें और कार के स्पेशल फीचर के बारे में जानें.
>> अपनी पसंद के अनुसार ऑडी कार की एक्सटीरियर, एंटीरियल और इक्विपमेंट का चयन करें.
>> ऑडी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म- ऑडी शॉप पर खुद को रजिस्टर करें.
>> ऑडी ऑथेंटिकेटेड पेमेंट गेटवे से पेमेंट कर कार खरीदने की प्रक्रिया समाप्त करें.
>> पेमेंट होने के बाद आपके द्वारा चुने गए डीलरशिप आपसे संपर्क करेंगे.
ये भी पढ़ें- इन 4 स्टेप में खरीदें अपनी फेवरेट SUV, M&M का दावा- पिज्जा से जल्दी पहुंच जाएगी कार आपके घर
कंपनी के भारतीय परिचालन के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा कि कंपनी ग्राहकों के लिए भविष्य की प्रौद्योगिकी को पेश करने में हमेशा आगे रही है. कंपनी के देशभर में अभी कुल 36 बिक्री केंद्र हैं.
ये भी पढ़ें- बड़ी खबर- लॉकडाउन के बीच इस वजह से Hero की बाइक और स्कूटर हुए महंगे
>> सबसे पहले www.audi.in वेबसाइट पर जाएं और अपनी पसंद की ऑडी कार बुक करें.
>> 360° व्यू को एक्सप्लोर करें और कार के स्पेशल फीचर के बारे में जानें.
>> अपनी पसंद के अनुसार ऑडी कार की एक्सटीरियर, एंटीरियल और इक्विपमेंट का चयन करें.
>> ऑडी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म- ऑडी शॉप पर खुद को रजिस्टर करें.
>> ऑडी ऑथेंटिकेटेड पेमेंट गेटवे से पेमेंट कर कार खरीदने की प्रक्रिया समाप्त करें.
>> पेमेंट होने के बाद आपके द्वारा चुने गए डीलरशिप आपसे संपर्क करेंगे.
ये भी पढ़ें- इन 4 स्टेप में खरीदें अपनी फेवरेट SUV, M&M का दावा- पिज्जा से जल्दी पहुंच जाएगी कार आपके घर