कार के ऑयल और कूलेंट के वाटर लेवल को चेक करना जरूरी है.
नई दिल्ली. कार की सर्विस के दौरान या मैकेनिक से आपने कई बार सुना होगा कि कार का तेल-पानी चैक करो या तेल-पानी बदलो. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि ये तेल-पानी होती क्या चीज है और इसे बदलवाना क्यों जरूरी है. दरअसल कार को पेट्रोल डीजल के अलावा भी कुछ ऐसी चीजों की जरूरत होती है जिनकी मदद से वो चल पाती है. जितना गाड़ी में पेट्रोल या डीजल जरूरी होता है उतना ही कार को चलाने के लिए इन चीजों की भी जरूरत होती है.
अब ये चीजें क्या होती हैं और इनकी जरूरत क्यों होती है, ये जानना भी बेहद जरूरी है. क्योंकि यदि कार के तेल पानी में गड़बड़ हुई तो समझिए आपकी कार का इंजन खराब हुआ और ऐसे में कार को चला सकना संभव नहीं होगा. तो आइये जानते हैं क्या होता है कार का तेल-पानी….
कितने तरह के होते हैं कार में तेल
कितने तरह का होता है पानी
.
Tags: Auto News, Car Bike News