ऑटो एक्सपो 2020 काफी चर्चा में रहा था.
नई दिल्ली. ऑटो एक्सपो एक बार फिर अपनी चमक दिखाने के लिए तैयार है और 12 से 18 जनवरी 2023 के दौरान ग्रेटर नोएडा में इसका आयोजन होने जा रहा है. इस ऑटो एक्सपो में सबसे ज्यादा फोकस इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर रहेगा. लेकिन 2020 में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो के दौरान ही इन इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ने बाजार में अपनी जगह बनाई थी ये कहना गलत नहीं होगा. हालांकि 2020 ऑटो एक्सपो के पहले और बाद का दौर पूरी दुनिया के ऑटो मैन्युफैक्चरर्स के लिए काफी खराब रहा था. ऑटो एक्सपो 2020 से पहले कोरोना ने दस्तक दे दी थी लेकिन अभी ये महामारी घोषित नहीं किया गया था. लेकिन इससे व्यापार प्रभावित होना शुरू हो गया था.
सप्लाई चेन की समस्याएं सामने आने लगी थीं. वहीं कच्चा माल दिनों दिन महंगा होता जा रहा था. जिसके चलते एक अनकहे से स्लोडाउन के हालात थे. ऐसे में ऑटो एक्स्पो 2020 की घोषणा के साथ ही कई दिग्गज कंपनियों ने इससे किनारा करने का निर्णय लिया. कंपनियों ने ऑटो एक्सपो को टालने के लिए भी काफी जोर दिया. लेकिन आयोजकों ने इस मांग को ठुकरा दिया. इसका रिजल्ट ये रहा कि कई बड़ी कंपनियों ने इस ऑटो एक्सपो में पार्टिसिपेट नहीं किया.
किन कंपनियों ने किया पार्टिसिपेट
इन कंपनियों ने नहीं लिया हिस्सा
ये खास कारें हुई थीं डिस्प्ले
इस ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक कारों के साथ ही कई कॉन्सेप्ट व्हीकल भी शोकेस किए गए थे. इनमें मारुति सुजुकी की फ्युचुरो ई, महिंद्रा की फनस्टर, एक्सयूवी 300 ईवी, ह्युंडई की ले फिल रोग, किआ मोटरर्स की सोनेट, एमजी मोटर्स की मारवल एक्स और विजन आई, फॉक्सवैगन की आई डी क्रॉस, टाइगुन, स्कोडा की विजन आईएन, टाटा मोटर्स की सिएरा, एचबीएक्स, ह्युंडई की काइट्र रिनॉल्ट की आरएस 2027, सिम्बियोज, हावेन की कॉन्सेप्ट एच और विजन 2025 शामिल थीं. वहीं बीएमडब्ल्यू की इलेक्ट्रिक एसयूवी और फोर्ड की कॉन्सेप्ट कार को इस दौरान पेश किया जाना था लेकिन इन दोनों ही कंपनियों ने इस शो में पार्टिसिपेट नहीं किया इसलिए ये कारें बाद में शोकेस की गईं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto Expo, Auto Expo 2020, Auto News, Automobile, Car Bike News, Electric Car
सूर्यकुमार यादव को मिलेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी, रोहित शर्मा बैठेंगे बाहर, टीम मैनेजमेंट का फैसला: रिपोर्ट
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!