ऑटो एक्सपो में Kia EV9 खास आकर्षण का केंद्र रहेगी.
नई दिल्ली. ऑटो एक्सपो 2023 ()कई मायनों में खास होने जा रहा है. 12 से 18 जनवरी तक होने जा रहे इस ऑटो एक्सपो में कॉन्सेप्ट और इलेक्ट्रिक कारों का बोलबाला रहेगा. टाटा की पंच के बाद अब किआ की भी एक नई इलेक्ट्रिक कार को शोकेस करने जा रही है. कॉन्सेप्ट ईवी 9 नाम की इस कार का कंपनी ने ऑफिशियल टीजर भी लॉन्च कर दिया है. ये एक 7 सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी. फिलहाल इस कार का लॉन्च कंपनी कब करेगी इसके संबंध में कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है.
किआ ने पहली बार अपनी इस इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार को 2021 में लॉस एंजिल्स मोटर शो में शोकेस किया था. हालांकि उस दौरान भी इस कार को जल्द ही ग्लोबली लॉन्च करने की बात कही गई थी लेकिन बाद में इसको लेकर चर्चा नहीं हुई. अब किआ इसे ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस करने के साथ ही दिसंबर से पहले लॉन्च करने की भी तैयारी में है.
क्या होगा खास
टाटा भी लाएगा नई ईवी
इसी के साथ टाटा अपनी नई इलेक्ट्रिक कार पंच ईवी को भी ऑटो एक्सपो में लॉन्च कर सकता है. इसको लेकर भी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. टाटा टियागो की लॉन्च के बाद से ही पंच ईवी के लॉन्च को लेकर कयास लगाए जा रहे थे. अब चर्चा है कि ऑटो एक्सपो के दौरान कंपनी इसे लॉन्च करेगी और इसके साथ ही कार की बुकिंग भी शुरू कर दी जाएगी. टाटा की इलेक्ट्रिक कारों के लाइनअप में ये चौथी गाड़ी होगी. इससे पहले नेक्सॉन ईवी, टिगोर और टियागो इलेक्ट्रिक को कंपनी लॉन्च कर चुकी है. फिलहाल टाटा नेक्सॉन सबसे ज्यादा बिकने वाली ई कारों में से एक है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto Expo, Auto News, Car Bike News, Electric Car, Electric vehicle