बजाज ने चेतक का प्रीमियम एडिशन लॉन्च कर दिया है. (फोटो साभार ओवरड्राइव)
नई दिल्ली. पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतें अब लोगों को इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की ओर डायवर्ट कर रही हैं. टू व्हीलर्स के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है. स्कूटर सेगमेंट में ज्यादातर लोग अब इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना पसंद करते हैं. ऐसे में कई कंपनियों के स्कूटर इन दिनों काफी पॉपुलर हो रहे हैं. इनमें से कुछ नाम हैं ओला एस 1, एथर और हीरो विदा. इन सभी ने बाजार में अपनी पकड़ काफी अच्छी बना ली है. लेकिन अब इन स्कूटरों को टक्कर देने के लिए बजाज ने भी कमर कस ली है. बजाज ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक का प्रीमियम एडिशन लॉन्च कर दिया है. फीचर्स और शानदार लुक वाले इस स्कूटर की रेंज भी काफी अच्छी है.
बजाज ऑटो से मिली जानकारी के अनुसार अब हर महीने कंपनी चेतक की 10 हजार से ज्यादा यूनिट्स बनाने में सक्षम है. वहीं चेतक की बिक्री भी हर महीने तेजी से बढ़ रही है जिसको देखते हुए कंपनी को उम्मीद है कि चेतक प्रीमियम भी लोगों को पसंद आएगा.
क्या है कीमत
बजाज चेतक की कीमत 1.22 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होती है. वहीं चेतक प्रीमियम की बात की जाए तो ये 151910 रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है. इसी के साथ चेतक पर फाइनेंस ऑप्शंस भी अवेलेबल हैं. जिसके चलते आप स्कूटर को 10 हजार रुपये के डाउनपेमेंट पर आसानी से खरीद सकते हैं. वहीं इसकी किस्त भी काफी कम आएगी. वहीं कुछ शहरों में जीरो डाउनपेमेंट की स्कीम भी लागू है.
रेंज भी बेहतरीन
चेतक प्रीमियम को बजाज ने नए इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रोग्राम के साथ लॉन्च किया है. स्कूटर की रेंज भी काफी बेहतर दी गई है. जहां पहले चेतक 80 से 85 किमी. की रेंज दे रहा था वहीं प्रीमियम सिंगल चार्जिंग पर 105 किमी. की रेंज देगा. कंपनी ने चेतक प्रीमियम की बुकिंग भी शुरू कर दी है. इसकी डिलीवरी अप्रैल 2023 के बाद मिलेगी. वहीं चेतक डीलरशिप नेटवर्क 60 से ज्यादा शहरों में फैला है और आने वाले समय में बजाज इसे और बढ़ाने जा रही है.
तीन नए कलर्स
चेतक प्रीमियम को कंपनी ने तीन नए कलर्स भी दिए हैं. स्कूटर आप मैट ग्रे, मैट कैरेबियन ब्लू और सैटिन ब्लैक में ले सकते हैं. इसके साथ ही कंपनी ने स्कूटर में कई नए फीचर्स भी जोड़े हैं. इसमें अब ऑल कलर एलसीडी कंसोल देखने को मिलेगा जिस पर आपको राइड से रिलेटेड हर डिटेल मिलेगी. साथ ही नया हैडलैंप केसिंग, ब्लिंकर्स और सेंट्रल ट्रिम एलिमेंट्स से ये लैस होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Bajaj Group, Car Bike News, Electric Scooter, Electric vehicle