होम /न्यूज /ऑटो /Bikes के बादशाह ने निकाला तुरुप का इक्का, चार्जिंग का झंझट ही खत्म, सिर्फ 10 हजार में ला सकते हैं घर

Bikes के बादशाह ने निकाला तुरुप का इक्का, चार्जिंग का झंझट ही खत्म, सिर्फ 10 हजार में ला सकते हैं घर

बजाज ने चेतक का प्रीमियम एडिशन लॉन्च कर दिया है. (फोटो साभार ओवरड्राइव)

बजाज ने चेतक का प्रीमियम एडिशन लॉन्च कर दिया है. (फोटो साभार ओवरड्राइव)

Bajaj Chetak Premium के लॉन्च होने के साथ ही बाजार में बड़ी कंपनियों के बीच टक्कर बढ़ गई है. स्कूटर में शानदार फीचर्स क ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

बजाज चेतक प्रीमियम 1.5 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च हुआ है.
इसकी रेंज सिंगल चार्ज पर 100 किमी. से भी ज्यादा होगी.
स्कूटर में ऑल कलर एलसीडी कंसोल दिया गया है.

नई दिल्ली. पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतें अब लोगों को इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की ओर डायवर्ट कर रही हैं. टू व्हीलर्स के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है. स्कूटर सेगमेंट में ज्यादातर लोग अब इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना पसंद करते हैं. ऐसे में कई कंपनियों के स्कूटर इन दिनों काफी पॉपुलर हो रहे हैं. इनमें से कुछ नाम हैं ओला एस 1, एथर और हीरो विदा. इन सभी ने बाजार में अपनी पकड़ काफी अच्छी बना ली है. लेकिन अब इन स्कूटरों को टक्कर देने के लिए बजाज ने भी कमर कस ली है. बजाज ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक का प्रीमियम एडिशन लॉन्च कर दिया है. फीचर्स और शानदार लुक वाले इस स्कूटर की रेंज भी काफी अच्छी है.

बजाज ऑटो से मिली जानकारी के अनुसार अब हर महीने कंपनी चेतक की 10 हजार से ज्यादा यूनिट्स बनाने में सक्षम है. वहीं चेतक की बिक्री भी हर महीने तेजी से बढ़ रही है जिसको देखते हुए कंपनी को उम्मीद है कि चेतक प्रीमियम भी लोगों को पसंद आएगा.

ये भी पढ़ें-  सिर्फ 90 हजार दें, घर ले आएं टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV, तारीफ से ही हो जाएंगे पैसे वसूल

क्या है कीमत
बजाज चेतक की कीमत 1.22 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होती है. वहीं चेतक प्रीमियम की बात की जाए तो ये 151910 रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्‍ध है. इसी के साथ चेतक पर फाइनेंस ऑप्‍शंस भी अवेलेबल हैं. जिसके चलते आप स्कूटर को 10 हजार रुपये के डाउनपेमेंट पर आसानी से खरीद सकते हैं. वहीं इसकी किस्त भी काफी कम आएगी. वहीं कुछ शहरों में जीरो डाउनपेमेंट की स्कीम भी लागू है.

रेंज भी बेहतरीन
चेतक प्रीमियम को बजाज ने नए इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रोग्राम के साथ लॉन्च किया है. स्कूटर की रेंज भी काफी बेहतर दी गई है. जहां पहले चेतक 80 से 85 किमी. की रेंज दे रहा था वहीं प्रीमियम सिंगल चार्जिंग पर 105 किमी. की रेंज देगा. कंपनी ने चेतक प्रीमियम की बुकिंग भी शुरू कर दी है. इसकी डिलीवरी अप्रैल 2023 के बाद मिलेगी. वहीं चेतक डीलरशिप नेटवर्क 60 से ज्यादा शहरों में फैला है और आने वाले समय में बजाज इसे और बढ़ाने जा रही है.

तीन नए कलर्स
चेतक प्रीमियम को कंपनी ने तीन नए कलर्स भी दिए हैं. स्कूटर आप मैट ग्रे, मैट कैरेबियन ब्लू और सैटिन ब्लैक में ले सकते हैं. इसके साथ ही कंपनी ने स्कूटर में कई नए फीचर्स भी जोड़े हैं. इसमें अब ऑल कलर एलसीडी कंसोल देखने को मिलेगा जिस पर आपको राइड से रिलेटेड हर डिटेल मिलेगी. साथ ही नया हैडलैंप केसिंग, ब्लिंकर्स और सेंट्रल ट्रिम एलिमेंट्स से ये लैस होगा.

Tags: Auto News, Bajaj Group, Car Bike News, Electric Scooter, Electric vehicle

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें