बजाज डोमिनार बाइक भारत में लॉन्च हुई.
Bajaj Dominar 250 : बजाज ऑटो ने अपने बाइक डोमिनर 250 के डुअल टोन एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया है, कंपनी ने इस बाइक के स्पेसिफिकेशन में कोई खास बदलाव नहीं किया है, लेकिन इसमें नए कलर्स ऑप्शन दिया गया है. अब यह बाइक भारत में रेसिंग रेड+मेट सिल्वर, साइट्रस रश+ मेट सिल्वर और स्पार्कलिंग ब्लैक और मेट सिल्वर का कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. कंपनी आशा करती है कि डुअल टोन डोमिनर भारत में बजाज के फ्रेंचाइजी को और ग्रोथ देगी.
इंजन और परफॉरमेंस
कंपनी ने अपने इस बाइक में 248.8cc DOHC FI इंजन का प्रयोग किया है, जो कि 27 PS पावर और 23.5 Nm का टार्क पैदा करती है. इस बाइक में डोमिनर 400 बाइक की कुछ फीचर्स जैसे कि अप-साइड-डाउन (USD ) फोर्क्स और ट्विन बैरल एग्जॉस्ट दिया गया है. इसके अलावा कंपनी ने इस बाइक में सीट के नीचे बंगी स्ट्राप दिया है जो कि लॉन्ग रोडट्रिप के दौरान लगेज सिक्योरिटी के लिए महत्वपूर्ण है, साथ ही में कंपनी ने इसमें रेडेसिग्नेड सेकेंडरी डिस्प्ले जिसमे ट्रिप इनफार्मेशन के साथ साथ टाइम भी डिस्प्ले होता है.
यह भी पढ़ें: Honda ने U-GO अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया, जानिए फीचर्स और प्राइस
बजाज ऑटो के मार्केटिंग हेड, नारायण सुंदररमन ने कहा कि “हम भारत में स्पोर्ट टूरिंग बाइक बनाने पर गर्वान्वित है जिसका मोटो “बोर्न तो स्प्रिंट और बिल्ट तो टूर” है, हमने हाल ही में डोमिनर बाइक की दुनिया भर में 1 लाख यूनिट्स की सेल के आंकड़े को प्राप्त किया है, हमने महसूस किया है कि बाइकिंग युवाओ के लिए स्ट्रीट फन भर के लिए नहीं है. डोमिनर बाइक कि परफॉरमेंस, शार्प और परपोसिव डिज़ाइन आपको सुपीरियर राइडिंग एक्सपीरियंस देगी. हमें आशा है डोमिनर डुअल टोन एडिशन युवाओ को आकर्षित करेगी”.
यह भी पढ़ें: Mahindra XUV 700 SUV लॉन्चिंग से पहले रेड पेंट में स्पॉट की गई, यहां देखें वीडियो
Bajaj Dominar 250 की कीमत – कंपनी ने डोमिनर 250 को पहली बार मार्च 2020 में टूरिंग बाइक सेगमेंट में लॉन्च किया था. इससे पहले डोमिनर 400 को कंपनी 2016 में लॉन्च किया था, जो कि दुनिया के 5 अलग अलग कांटिनेंट में सेल हुई थी. डोमिनार 250 की शुरुआती कीमत 1,54,176 रूपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.
.
Tags: Auto, Auto News, Autofocus, Bajaj Group
मंदिर के बाहर कृति सेनन को KISS करते ही... विवादों में घिरे ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर, जमकर ट्रोल हो रहे ओम राउत
इंडोनेशिया ने बदला कानून, 'देवताओं की भूमि' बाली में पर्यटकों को मानने होंगे नए सख्त नियम
Travis Head Century WTC Final: ट्रेविस हेड ने 3 घंटे में भारत से छीना मैच, बहुत दर्द देने वाला है यह शतक