होम /न्यूज /ऑटो /CNG कार कम दे रही है माइलेज, परेशान न हों, बस फॉलो करें ये टिप्स

CNG कार कम दे रही है माइलेज, परेशान न हों, बस फॉलो करें ये टिप्स

सीएनजी कारों का माइलेज बढ़ाने के लिए कुछ आसान टिप्स को फॉलो करें (फाइल फोटो)

सीएनजी कारों का माइलेज बढ़ाने के लिए कुछ आसान टिप्स को फॉलो करें (फाइल फोटो)

सीएनजी कारें लोग बेहतर माइलेज के चलते लेते हैं, लेकिन कुछ समय बाद ही कम माइलेज की शिकायत करते हैं, ऐसे में कुछ समान्य ब ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सीएनजी कारों के एयर फिल्टर को समय पर बदलना चाहिए.
स्पार्क प्लग को हर 20 हजार किमी. पर बदलें.
टायरों में एयर प्रेशर सही रखने से माइलेज अच्छा मिलता है.

नई दिल्ली. पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के बीच लोगों ने सीएनजी कारों को एक बेहतर विकल्प के तौर पर देखा है. सीएनजी कारों की बिक्री भी पिछले कुछ सालों में काफी बढ़ गई है. हालांकि कई बार सीएनजी कार लेने के कुछ समय बाद लोग इसके कम माइलेज की शिकायत करते हैं. लेकिन ये कम माइलेज कई बार तकनीकी खराबियों के कारण नहीं बल्कि छोटी-छोटी लापरवाही के कारण भी होता है.

हालांकि सीएनजी कारें अच्छा माइलेज देने के साथ ही कम मेंटेनेंस में रन करती हैं लेकिन क्योंकि सीएनजी एक ऑल्टरनेट फ्यूल है इसलिए हमें कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है. इन बातों का ध्यान रखकर हम कार का माइलेज बढ़ा सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः  Creta, Alcazar और Venue को मिला नया इंजन, फीचर्स भी खास, लेकिन बढ़ गई कीमत

एयर फिल्टर को चेक करें
आपकी कार भी सांस लेती है, आसान शब्दों में कहें तो इंजन को एयर सप्लाई की जरूरत होगी है और ये एयर सप्लाई एयर फिल्टर के जरिए होती है. यदि एयर फिल्‍टर गंदगी और मिट्टी से भर गया है तो आपके इंजन पर ज्यादा लोड आएगा और उसका फ्यूल कंजम्पशन बढ़ जाएगा. ऐसे में सीएनजी कार भी कम माइलेज देगी, ये अंतर 5 से 6 किलोमीटर प्रति किलो तक हो सकता है. इसलिए समय समय पर एयर फिल्टर चेक करें और वो यदि धूल से भर गया है तो उसे बदलवाएं.

क्लच को चेक करवाएं
कार के 30 हजार किमी. पूरे कर लेने के बाद क्लच को हर सर्विस पर चेक जरूर करवाएं. वैसे तो क्लच प्लेट की लाइफ करीब 80 हजार किमी. तक भी होती है लेकिन ड्राइविंग स्टाइल के अलग अलग होने के चलते ये ज्यादा और कम चलती हैं. क्लच प्लेट यदि खराब हालत में होंगी तो आपकी कार का माइलेज काफी कम हो जाएगा.

स्पार्क प्लग समय पर करें चेंज
कार के स्पार्क प्लग पर समय के साथ कार्बन आ जाता है. सीएनजी कारों का इग्नीशन पॉइंट ज्यादा होने के चलते इनमें ये जल्दी होता है. ऐसे में हर 20 हजार किमी. पर कार के स्पार्क प्लग बदलवाएं. वही स्पार्क प्लग लगवाएं जो कार के लिए रिक्मंडेड हों. इससे कार का माइलेज बेहतर रहेगा और ये मिसिंग की प्रॉब्लम से भी आपको बचाएगा.

एयर प्रेशर का रखें ध्यान
हर तरह की कार में एयर प्रेशर का सही होना जरूरी होता है. यही सीएनजी कारों पर भी लागू होता है. यदि सीएनजी कारों में भी कार के टायरों में एयर प्रेशर कम होगा तो उसके इंजन पर लोड आएगा और कार का माइलेज काफी कम हो जाएगा. इसलिए कार के लिए जो रिक्मंडेड एयर प्रेशर हो उसको मेंटेन करें.

Tags: Auto News, Car Bike News, CNG, Cng car

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें