होंडा यूनिकॉर्न 150-160cc सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है. (फोटो साभार- HMSI)
Best Selling 160cc Bike: भारत में वैसे तो ज्यादा माइलेज वाली कम्यूटर बाइक्स को काफी पसंद किया जाता है, लेकिन अब बदलते समय के चलते अब 150-160cc की बाइक्स भी काफी लोकप्रिय हो रही हैं. इसकी वजह दमदार परफॉर्मेंस और गुड लुकिंग होना है. इस रेंज की बाइक्स में 100cc की बाइक से ज्यादा पॉवर तो मिलता है, साथ में इनकी हैंडलिंग भी अच्छी होती है. इन्हें हाइवे पर दौड़ाना आसान हो जाता है.
इंडियन मार्केट में 150-160cc की रेंज में कई बाइक्स मौजूद है, लेकिन इनमें कुछ ही बाइक्स ऐसी हैं जिनकी बिक्री हर महीने अच्छी होती है. बेस्ट 150-160cc बाइक सेगमेंट में पल्सर 150, यामाहा एफजेड एफआई, टीवीएस अपाचे 160 और यामाहा आर15 का कब्जा है, लेकिन एक बाइक ऐसी है जो इन सभी बाइक्स से आगे हैं.
होंडा यूनिकॉर्न है 160cc की किंग
हम बात कर रहे हैं होंडा यूनिकॉर्न की जिसकी बिक्री 150-160cc सेगमेंट में सबसे अधिक है. होंडा हर महीने यूनिकॉर्न की 28,000-30,000 यूनिट्स की बिक्री कर रही है. इंडियन मार्केट में 160cc और कोई बाइक इतनी नहीं बिकती है. बाजार पल्सर 150 की बात करें तो हर महीने इसकी औसतन बिक्री केवल 12,000 यूनिट्स है.
वहीं टीवीएस की पॉपुलर अपाचे 160 सीरीज की बाइक्स की बिक्री 25,000 यूनिट के आस-पास है. यामाहा की बाइक्स से तुलना करें, तो यामाहा एफजेड एफआई की हर महीने औसत बिक्री 8,000 यूनिट्स और आर15 की करीब 7,000 यूनिट्स है.
क्यों बिक रही है इतनी?
दरअसल, होंडा यूनिकॉर्न में ग्राहकों को पॉवर और परफॉरमेंस के साथ कीमत का भी बेनिफिट मिलता है. यह 160cc की सबसे किफायती बाइक है, साथ ही डिजाइन और लुक के हिसाब से काफी स्टाइलिश भी है. यह बाइक थोड़ी लंबी है जिसके वजह से सड़क पर मस्कुलर भी दिखती है. होंडा यूनिकॉर्न बीएस-6 की एक्स-शोरूम, दिल्ली कीमत 1,05,718 रुपये है. कंपनी इसे केवल एक वैरिएंट में ही बेच रही है.
इंजन है दमदार
होंडा यूनिकॉर्न की सबसे बड़ी खासियत इसका इंजन है जो अधिक आरपीएम पर भी कम वाइब्रेशन करता है. इस वजह से यह चलाने में काफी स्मूथ फील देती है. कंपनी ने इसमें 162.7 सीसी का सिंगल, सिलेंडर एयर कूल्ड बीएस-6 इंजन दिया है, जो 7500 आरपीएम पर 12 बीएचपी का पॉवर और 5,500 आरपीएम पर 14 एनएम का टॉर्क देता है.
यूनिकॉर्न के सभी इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स काफी सिंपल रखे गए हैं. इसमें हैलोजन हेडलैंप, एलईडी टेल लाइट, सेल्फ स्टार्ट, इंजन किल स्विच, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सिंगल डिस्क ब्रेक और रियर मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है.
.
Tags: Auto News, Bikes, Car Bike News, Honda