रॉयल एन्फील्ड अब जल्द ही दो असेंबलिंग यूनिट्स खोलने जा रही है.
नई दिल्ली. मोटरसाइकिल कंपनी रॉयल एनफील्ड अपनी अंतरराष्ट्रीय पैठ को मजबूत करने की योजना पर काम कर रही है. कंपनी का इरादा नेपाल और बांग्लादेश में असेंबली यूनिट स्थापित करने का है. कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बी गोविंदराजन ने यह जानकारी दी. कंपनी की 250 सीसी से 750 सीसी के मध्यम भार वर्ग की मोटरसाइकिल की 40 देशों से अधिक में मौजूदगी है.
कंपनी विस्तार के लिए अपने मौजूदा उत्पादों पर भरोसा कर रही है. साथ ही उसका कुछ नए उत्पाद उतारने का भी इरादा है. गोविंदराजन ने पीटीआई-भाषा से कहा कि हमें लगता है कि रॉयल एनफील्ड के लिए उन सभी बाजारों में अधिक हिस्सेदारी हासिल करने की संभावना है, जहां हम मौजूद हैं.
उन्होंने बताया कि उत्तरी अमेरिकी क्षेत्र में कंपनी ने 8.1 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी हासिल कर ली है. इस क्षेत्र में कंपनी की यात्रा उसकी सब्सिडरी कंपनी के जरिये कुछ साल पहले शुरू हुई थी. इसके अलावा एशिया-प्रशांत क्षेत्र में कंपनी की हिस्सेदारी नौ प्रतिशत है, जबकि ईएमईए (यूरोप, पश्चिम एशिया और अफ्रीका) क्षेत्र में यह लगभग 10 प्रतिशत पर पहुंच चुकी है. उन्होंने बताया कि कंपनी के जे-सीरीज के सुपर-रिफाइंड इंजन की वजह से उसकी बाजार हिस्सेदारी बढ़ रही है.
सबसे ज्यादा पॉपुलर मॉडल की ही होगी असेंबलिंग
नेपाल और बांग्लादेश की यूनिट में बसेस ज्यादा रॉयल एन्फील्ड के क्लासिक मॉडल की ही असेंबलिंग की जाएंगी. ये मोटरसाइकिल सिंगल चैनल एबीएस और डुअल चैनल एबीएस दो वेरिएंट में आती है. क्लासिक 350 में कई रंग विकल्प हैं. सिंगल चैनल ABS वैरिएंट के लिए6 और डुअल चैनल ABS वैरिएंट के लिए 9 कलर स्कीम्स मौजूद हैं.
जबर्दस्त इंजन
मोटरसाइकिल में 349cc, सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, एयर-ऑयल कूल्ड, EFI इंजन का उपयोग किया गया है, जो 20.2bhp की अधिकतम शक्ति और 27Nm का पीक टॉर्क विकसित करता है. इंजन 5-स्पीड कॉन्सटेंट मेश गियरबॉक्स से जुड़ा है.
.
Tags: Auto News, Car Bike News, Royal Enfield
प्रीमियम बाइक्स के नाम रहेगा जून-जुलाई, हो जाइये तैयार, कम दामों में परफॉर्मेंस मोटरसाइकिलों का होगा जलवा
रोहित शर्मा की प्लेइंग-XI में 5 बल्लेबाज और 2 ऑलराउंडर, WTC Final में इन 11 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
शरीर के हर अंग को तंदुरुस्त करती हैं ये 5 सब्जियां, मेटाबोलिज्म और इम्यूनिटी दोनों होता है मजबूत, बीमारियां रहती हैं दूर