होम /न्यूज /ऑटो /Royal Enfield का बड़ा प्लान, अब नेपाल और बांग्लादेश तक पैर पसारेगी कंपनी, बुलेट से दुनिया जीतने की तैयारी

Royal Enfield का बड़ा प्लान, अब नेपाल और बांग्लादेश तक पैर पसारेगी कंपनी, बुलेट से दुनिया जीतने की तैयारी

रॉयल एन्फील्ड अब जल्द ही दो असेंबलिंग यूनिट्स खोलने जा रही है.

रॉयल एन्फील्ड अब जल्द ही दो असेंबलिंग यूनिट्स खोलने जा रही है.

नेपाल और बांग्लादेश में अपनी असेंबल‌िंग यूनिट लगाने की योजना बना रही है रॉयल एन्फील्ड, 40 से ज्यादा देशों में बेची जाती ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

एशिया-प्रशांत क्षेत्र में RE की हिस्सेदारी 9 प्रतिशत है.
यूरोप, पश्चिम एशिया और अफ्रीका में यह लगभग 10 प्रतिशत पर पहुंच चुकी है.
नए प्लांट्स में सभी मोटरसाइकिलों की होगी असेंबलिंग.

नई दिल्ली. मोटरसाइकिल कंपनी रॉयल एनफील्ड अपनी अंतरराष्ट्रीय पैठ को मजबूत करने की योजना पर काम कर रही है. कंपनी का इरादा नेपाल और बांग्लादेश में असेंबली यूनिट स्थापित करने का है. कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बी गोविंदराजन ने यह जानकारी दी. कंपनी की 250 सीसी से 750 सीसी के मध्यम भार वर्ग की मोटरसाइकिल की 40 देशों से अधिक में मौजूदगी है.

कंपनी विस्तार के लिए अपने मौजूदा उत्पादों पर भरोसा कर रही है. साथ ही उसका कुछ नए उत्पाद उतारने का भी इरादा है. गोविंदराजन ने पीटीआई-भाषा से कहा कि हमें लगता है कि रॉयल एनफील्ड के लिए उन सभी बाजारों में अधिक हिस्सेदारी हासिल करने की संभावना है, जहां हम मौजूद हैं.

ये भी पढ़ेंः आखिर क्या है BS6 फेज 2 का गणित, क्यों बंद हो गईं इतनी गाड़ियां, क्या आपकी कार में भी होगा कोई बदलाव?

उन्होंने बताया कि उत्तरी अमेरिकी क्षेत्र में कंपनी ने 8.1 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी हासिल कर ली है. इस क्षेत्र में कंपनी की यात्रा उसकी सब्सिडरी कंपनी के जरिये कुछ साल पहले शुरू हुई थी. इसके अलावा एशिया-प्रशांत क्षेत्र में कंपनी की हिस्सेदारी नौ प्रतिशत है, जबकि ईएमईए (यूरोप, पश्चिम एशिया और अफ्रीका) क्षेत्र में यह लगभग 10 प्रतिशत पर पहुंच चुकी है. उन्होंने बताया कि कंपनी के जे-सीरीज के सुपर-रिफाइंड इंजन की वजह से उसकी बाजार हिस्सेदारी बढ़ रही है.

सबसे ज्यादा पॉपुलर मॉडल की ही होगी असेंबलिंग
नेपाल और बांग्लादेश की यूनिट में बसेस ज्यादा रॉयल एन्फील्ड के क्लासिक मॉडल की ही असेंबल‌िंग की जाएंगी. ये मोटरसाइकिल सिंगल चैनल एबीएस और डुअल चैनल एबीएस दो वेरिएंट में आती है. क्लासिक 350 में कई रंग विकल्प हैं. सिंगल चैनल ABS वैरिएंट के लिए6 और डुअल चैनल ABS वैरिएंट के लिए 9 कलर स्कीम्स मौजूद हैं.

जबर्दस्त इंजन
मोटरसाइकिल में 349cc, सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, एयर-ऑयल कूल्ड, EFI इंजन का उपयोग किया गया है, जो 20.2bhp की अधिकतम शक्ति और 27Nm का पीक टॉर्क विकसित करता है. इंजन 5-स्पीड कॉन्सटेंट मेश गियरबॉक्स से जुड़ा है.

Tags: Auto News, Car Bike News, Royal Enfield

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें