हिमालयन और एक्स पल्स दोनों ही बेहतरीन ऑफरोडिंग बाइक्स हैं.
नई दिल्ली. बाइक ऑफरोडिंग या फिर हिल राइड के शौकीन हैं तो आपके लिए एडवेंडचर बाइक्स बनी हैं. अपने शानदार डिजाइन, पावर और ऑल टैरेन ड्राइव कैपेबिलिटी के चलते इन मोटरसाइकिलों को किसी भी तरह के ऊबड़ खाबड़ रास्तों पर आसानी से चलाया जा सकता है. लेकिन जब भी एडवेंचर बाइक्स की बात होती है तो इनकी कीमत लाखों में दिखती है. ऐसे में ये कर किसी के बजट में फिट नहीं बैठती हैं.
हालांकि अब इस समस्या का हल भी है. इंडिया में दो एडवेंचर बाइक्स ऐसी भी मौजूद हैं जो अपनी कम कीमत और जबर्दस्त परफॉर्मेंस के चलते यूथ के बीच काफी पॉपुलर हैं. ये हैं हीरो की एक्स पल्स 200 और रॉयल एन्फील्ड की हिमालया. आइये जानते हैं इन बाइक्स की कीमत और स्पेसिफिकेशंस.
Hero XPulse 200
हीरो की एक्स पल्स 200 एक शानदार ऑपरोडिंग बाइक है. इसमें 200 सीसी का सिंगल सिलेंडर ऑयल कूल्ड इंजन आता है जो 19 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. मोटरसाइकिल में 21 इंच का फ्रंट और 18 इंच का रियर स्पोक व्हील दिया जाता है. मोटरसाइकिल की कीमत की बात की जाए तो ये 1.37 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर अवेलेबल है.
मोटरसाइकिल को ऑफरोडिंग के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है. इसमें 250 एमएम ट्रैवल के साथ फुली एडजस्टेबल फ्रंट फॉर्क और 220 एमएम के साथ 10 स्टेप एडजस्टेबल रियर शॉक मिलता है. मोटरसाइकिल में एलईडी हैडलैंप, फ्रंट बीक, स्पोर्टी डुल टोन ग्राफिक, विंडस्क्रीन, नकल गार्ड, वायर स्पोक व्हील, टूथ ब्रेक पैडल और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट जैसे फीचर्स भी आते हैं. कंपनी ने इसे अपग्रेड करते हुए इसमें राइडर्स कॉल अलर्ट और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन भी दिया है.
RE Himalayan
वहीं दूसरी तरफ ज्यादा पावर के साथ रॉयल एन्फील्ड हिमालयन भी मौजूद है. हिमालयन में 411 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन आता है. ये इंजन 24.3 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. इस मोटरसाइकिल की एक्स शोरूम कीमत 2.15 लाख रुपये है. यदि आप भी पहाड़ाें में जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये दोनों ही मोटरसाइकिल आपके लिए बेहतर विकल्प होंगी. इन दोनों ही मोटरसाइकिल का माइलेज भी काफी अच्छा है और पावर के मामले में भी ये शानदार हैं.
.
Tags: Auto News, Car Bike News, Hero motocorp, Royal Enfield
कनाडा के जंगलों में लगी आग, धुएं से अमेरिका में छाया अंधेरा, कई शहरों में एयर क्वॉलिटी अलर्ट
'बेबी' से लेकर 'द अटैक्स ऑफ 26/11' तक, जब पर्दे पर दिखा आतंकवाद का घिनौना चेहरा, दिल दहला देंगी ये फिल्में
नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी निवेदिता बनीं दुल्हन, आशीर्वाद देने पहुंचे VVIP, जानें कौन हैं दामाद नीरज सिंह भाटी