ओला एस1 और एस1 प्रो का लॉन्च के बाद से ही जादू छाया हुआ है. (फोटो साभार- Ola Electric)
Top 5 Electric Scooter Brands: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री में तेजी से इजाफा हो रहा है. कुछ साल पहले जहां कंपनियों को 100 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने के लिए मशक्कत करनी पड़ती थी, वहीं आज हजारों हजार इलेक्ट्रिक स्कूटर एक महीने में ही बिक जा रहे हैं. डिमांड इतनी है कि ई-स्कूटर की डिलीवरी के लिए लोगों को महीनों का वेटिंग पीरियड भी दिया जा रहा है.
वैसे तो बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कई कंपनियां है, लेकिन 5 ऐसे ब्रांड्स है जिनके इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लोग सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं. आइये जानते हैं मार्च 2023 में किन ब्रांड्स के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स सबसे ज्यादा बिके…
यह भी पढ़ें: कार-बाइक में फुल न करवाएं फ्यूल टैंक, हो सकता है बड़ा नुकसान, सरकार ने जारी किए गाइडलाइन
ओला इलेक्ट्रिक
ओला एस1 और एस1 प्रो (Ola S1 और S1 Pro) का लॉन्च के बाद से ही जादू छाया हुआ है. दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर ने सबसे ज्यादा बिक्री का पिछले रिकॉर्ड नवंबर 2022 में बनाया था जो कि 20,000 था. वहीं पिछले सभी रिकार्ड्स को तोड़ते हुए मार्च 2023 में ओला एस1 और एस1 प्रो की बिक्री 27,000 यूनिट्स के पार चली गई है.
टीवीएस
टीवीएस अपनी एकलौती ई-स्कूटर आईक्यूब की बिक्री कर रही है. TVS iQube बाजार में ओला इलेक्ट्रिक से भी पहले से मौजूद है, लेकिन इसका जादू तब चला जब कंपनी ने इसे पिछले साल अधिक रेंज और फीचर्स के साथ आकर्षक रंगों में लॉन्च किया. बीते महीने TVS iQube की कुल 16,454 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई है. कंपनी ने फरवरी 2023 में 10,378 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की थी.
एथर एनर्जी
एथर एनर्जी की बिक्री धीरे-धीरे ही सही लेकिन निरंतर रफ्तार से बढ़ रही है. फरवरी 2023 में जहां कंपनी ने 9187 यूनिट्स की बिक्री की थी, वहीं मार्च में यह आंकड़ा 11,993 यूनिट्स का हो गया. एथर भारतीय बाजार में 450X और 450 Plus की बिक्री कर रही है.
एम्पीयर व्हीकल्स
एम्पीयर व्हीकल्स की Ampere Primus, Magnus EX और Zeal EX जैसी इलेक्ट्रिक स्कूटरों को ग्राहक सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं. एम्पीयर ने पिछले महीने 8,844 ई-स्कूटरों की बिक्री दर्ज की है.
हीरो इलेक्ट्रिक
इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री में कभी टॉप पर रहने वाली हीरो इलेक्ट्रिक आज पांचवें स्थान पर पहुंच गई है. हालांकि, कंपनी अब भी अच्छी संख्या में ई-स्कूटरों की बिक्री कर रही है. कंपनी ने फरवरी 2023 में 6,457 यूनिट्स की बिक्री की थी, वहीं मार्च में मामूली बढ़ोतरी के साथ कंपनी 6,640 यूनिट बेचने में कामयाब रही.
.
Tags: Auto News, Bikes, Electric Scooter, Electric Vehicles