यह कार कुल 32 तरह के शेड्स बदल सकती है.
नई दिल्ली. कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES) में हर साल कई एक्साइटिंग प्रोडक्ट्स से पर्दा उठता है. इस साल के शो के दौरान भी कई बेहतरीन प्रोडक्टस शोकेस किए गए. अगर आप ऑटोमोबाइल लवर हैं तो यह इवेंट आपके लिए बेशक बहुत दिलचस्प रहेगा. BMW ने इस बार CES में एक ऐसी तकनीक से लैस इलेक्ट्रिक कार के कॉन्सेप्ट को पेश किया है जिसे देखकर आपको किसी जेम्स बॉन्ड फिल्म की याद आ जाएगी. कंपनी का दावा है कि ये कार खुद-ब-खुद अपने आसपास के माहौल के मुताबिक अपना रंग बदलत सकती है.
BMW की नई i Vision Dee,कॉन्सेप्ट को कंपनी ने लॉस वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES) में शोकेस किया है. ये एक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट सेडान कार है जिसे फ्यूचर मोबिलिटी से जोड़ कर देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें : Petrol Pump वाले ऐसे आपको लगाते हैं चूना, बड़े-बड़े खा जाते हैं चखमा, अपनाएं ये टिप्स
32 रंग बदल सकती है कार
कंपनी का दावा है कि ये कार न केवल रंग बदलती है बल्कि आपसे बातें भी कर सकती है. इस बार पेश की गई i Vision Dee को लेकर कंपनी का दावा है कि, ये कार वॉइस कमांड के जरिए 32 रंग बदल सकती है. इतना ही नहीं बल्कि आई विजन डी 240 ई इंक ई-पेपर से तैयार की गई है और से सभी कलर पर्सनलाइज्ड तौर पर कंट्रोल किए जा सकते हैं. इसका मतलब है कि आई विजन डी सॉलिड कलर चेंज करने में सक्षम है. बीएमडब्ल्यू ने अपने बयान में कहा कि, यह कार सेकंड के भीतर लगभग अनलिमिटेड शेड्स के पैटर्न जेनेरेट करने में सक्षम है.
अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर कर रहे प्रमोशन
CES शो के दौरान बीएमडब्ल्यू ने अपनी इस रंग बदलने वाली कार को पेश किया और खास बात यह भी रही कि इस दौरान मशहूर BMW की ये कॉन्सेप्ट कार यूएस-बेस्ड ई इंक (E Ink) कॉर्पोरेशन ने डिवेलप की है. इस तकनीक का उपयोग ई-रीडर और विभिन्न स्मार्टवॉच में भी देखने को मिल जाता है.
.
Tags: Auto News, BMW, Car Bike News
NIRF Ranking 2023: फिर से टॉप पर है एम्स दिल्ली, बेस्ट मेडिकल कॉलेज की लिस्ट जारी, आप भी करें चेक
'फुकरे' या 'शोले' ही नहीं, सिनेमाघरों में दो-दो बार रिलीज हुईं ये 5 फिल्में, क्लाइमैक्स तक दर्शक नहीं छोड़ पाए सीट
बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई...फिर भी फ्लॉप हुईं फिल्में, लिस्ट में तीनों 'खान' सुपरस्टार भी हैं शामिल