BMW ने X3M SAV कार को भारत में किया लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स
बीएमडब्ल्यू X3 M SAV कार भारत में लॉन्च हुई. (फाइल फोटो)
बीएमडब्ल्यू X3 M SAV की कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली में 99.9 लाख रुपये है. कंपनी ने इस कार में six-cylinder petrol engine दिया है. जिससे इसमें 480hp का पावर जनरेट होता हैं.
नई दिल्ली. जर्मनी की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी बीएमडब्ल्यू ने X3 M SAV कार को भारत में लॉन्च कर दिया है. बीएमडब्ल्यू की इस कार कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली में 99.9 लाख रुपये है. बीएमडब्ल्यू के अनुसार इस कार के मॉडल को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह दूसरी कारों से इसे अलग बनाता है और इसका प्रदर्शन बेहतर करता हैं.
बीएमडब्ल्यू के अनुसार X3 M SAV कार भारत में जर्मनी से बनकर आएंगी. इसे भारत में असेंबल नहीं किया जाएगा. भारत में बीएमडब्ल्यू ग्रुप अध्यक्ष विक्रम पाहा ने कहा कि, इस कार के भारतीय बाजार में आ जाने से मिड साइज SAV सेगमेंट में बीएमडब्ल्यू की पकड़ मजबूत होगी. उन्होंने कहा की एक्स 3 में कंपनी ने शक्तिशाली इंजन और अत्याधुनिक चेसिस तकनीक का इस्तेमाल किया है. जो कार को लक्जरी और स्पोर्टीलुक को बेहतर बनाता है. वहीं विक्रम पाहा के अनुसार X3 M SAV की यही सारी खूबिया इसको ड्राइव करने में सुरक्षा और रोमांच दोनों देंगी.
बीएमडब्ल्यू X3 M SAV का इंजन - बीएमडब्ल्यू x3 ने अपने इंजन में विश्व प्रसिद्ध तकनीक का इस्तेमाल किया है. जो इसे अन्य सेंगमेंट की कारों से अलग बनाते है. विक्रम पाहा के अनुसार इस कार में six-cylinder petrol engine का यूज किया है. जो इसे 480hp का पावर देता है. वहीं X3 M SAV केवल 4.2 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती हैं साथ ही इस कार की अधिकतम रफ्तार 450 किलोमीटर प्रति घंटा है.