नई दिल्ली. बीएमडब्ल्यू इंडिया देश में पहली बार बीएमडब्ल्यू जी 310 आर राइडर अकादमी शुरू करने जा रही है. कंपनी ने एक दिन पहले ही इसकी घोषणा की है. BMW के अनुसार, नई राइडर अकादमी जी 310 आर राइडर्स के लिए एक्सपर्ट गाइडेंस में अपनी राइडिंग स्किल को सुधारने का अवसर देगी.
BMW ने यह भी घोषणा की है कि केवल BMW G 310 R के ग्राहक ही राइडर अकादमी में भाग लेने के पात्र होंगे. कंपनी अपनी राइडर अकादमी के माध्यम से बीएमडब्ल्यू जी 310 आर मालिकों के लिए एक दिन का एक्सक्लूसिव राइडिंग एक्सपीरियंस देगी.
ये भी पढ़ें- Kawasaki ने लॉन्च की Ninja 400 स्पोर्ट्स बाइक, KTM और Apache को देगी टक्कर
राइडर्स को सिखाई जाएंगी कई स्किल
ट्रेनिंग में हिस्सा लेने वाले लोगों को मोटरसाइकिल चलाने के लिए पेशेवर मार्गदर्शन के तहत शिक्षित और प्रशिक्षित किया जाएगा. इसके अलावा एक दिन की ट्रेनिंग में बेसिक राइडिंग स्किल जैसे कि सही सवार की स्थिति को समझना, थ्रॉटल कंट्रोल, विजन, स्टीयरिंग और अन्य अभ्यास जैसे आपातकालीन ब्रेक लगाना और ट्रैक पर राइड करना सिखाया जाएगा.
इस तरह ले सकते हैं हिस्सा
इच्छुक लोग जो इवेंट में भाग लेना चाहते हैं, वे इवेंट के लिए रजिस्टर करने के लिए नजदीकी ऑथराइज्ड डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं. हालांकि, प्रतिभागियों के पास वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस (इवेंट के समय) होना चाहिए और बीएमडब्ल्यू मोटरराड जी 310 आर का मालिक होना चाहिए. बीएमडब्ल्यू ने आगे जानकारी दी है कि ग्राहक केवल अपनी मोटरसाइकिल पर भाग ले सकते हैं और बाइक की फिटनेस की जांच के लिए जांच से गुजरना होगा.
अगले महीने लॉन्च होगी नई बाइक
बीएमडब्ल्यू जी 310 आर भारत में कंपनी का एंट्री-लेवल मॉडल है. यह जी 310 जीएस एडवेंचर मोटरसाइकिल के साथ अपने कई फीचर्स शेयर करती है. दोनों मॉडल एक ही इंजन और प्लेटफॉर्म में मिलते हैं. दिलचस्प बात यह है कि बीएमडब्ल्यू भी अगले महीने देश में एक पूरी तरह से नया मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. आने वाला G 310 RR पूरी तरह से नया वेरिएंट होगा और इसमें टीवीएस अपाचे आरआर 310-प्रेरित स्टाइल की सुविधा होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Autofocus, BMW, Car Bike News