इसकी बैटरी केवल 1.40 घंटे में हो जाती है पूरी चार्ज. (फोटो- बीएमडब्ल्यू)
नई दिल्ली. बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया भारत में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘CE-04’ लॉन्च करेगी. हालांकि, बीएमडब्ल्यू ने अभी तक इंडियन मार्केट के लिए अपने पहले स्कूटर लॉन्च की कोई डेट फिक्स नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि अब वह दिन दूर नहीं जब बीएमडब्ल्यू का इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत की सड़कों पर फर्राटा भरता नजर आएगा. कंपनी ने हाल ही में अपने एक इवेंट में इस स्कूटर की पहली झलक दिखाई थी. ऐसा माना जा रहा है कि यह भारत का सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा. यह बीएमडब्ल्यू की हली पूरी तरह से इलेक्ट्रिक पेशकश है.
माना जा रहा है कि कंपनी 2023 में ये स्कूटर लॉन्च कर देगी. इसकी कीमत लगभग 20 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये हो सकती है. अगर यह कीमत वाकई इतनी है रहती है तो BMW CE-04 भारत में सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर बन जाएगा. बता दें कि जिस इवेंट में कंपनी ने इस स्कूटर की पहली झलक दिखाई उसी इवेंट में 20.25 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की सुपर बाइक S-1000 RR भी लॉन्च की थी.
ये भी पढ़ें- भारतीय बाजार के लिए नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ला रही Yamaha, लॉन्च से पहले जानें डिटेल
स्कूटर में मिलेगा क्या-क्या?
बीएमडब्ल्यू के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर में 8.9 किलोवॉट आवर (kwh) की लिथियम-आयन बैटरी मिलेगी. इसे एक बार चार्ज करने पर स्कूटर करीब 130 किलोमीटर (129 किलोमीटर सटीक) तक की दूरी तय कर सकेगा. इसे आप 2.3 किलोवॉट के चार्जर से 4 घंटे और 20 में पूरा चार्ज कर सकते हैं. वहीं, 6.9 kW का फास्ट चार्जर केवल 1.40 घंटे में ही इसे 100 फीसदी चार्ज कर देगा.
स्कूटर का डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो CE-04 काफी अलग दिखने वाला स्कूटर है. इस स्कूटर में आगे छोटे वाइजर के साथ एक बड़ा एलईडी हेडलैम्प है. स्कूटर में एक सिंगल पीस सीट है जो कि काफी लंबी है. यह खासियत इसे भारतीय बाजार के लिए अनुकूल बनाती है. स्कूटर में आपको बड़े फुट-रेस्ट और एक्सपोज्ड बॉडी पैनल देखने को मिलेगा. इस स्कूटर में आपको कई अन्य तरह के फीचर भी देखने को मिलेंगे. मसलन, इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ट्रैक्शन कंट्रोल, मल्टीपल राइडिंग मोड्स जैसे फीचर आपको मिलेंगे. साथ ही आपको 10.25 इंच का डिजिटल डिस्पले भी मिलेगा.
यामहा भी लॉन्च करेगी ई-स्कूटर
यामाहा इंडिया के अध्यक्ष, ईशिन चिहाना ने कहा है कि कंपनी भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर उतारने की तैयारी में है. उन्होंने कहा है कि फिलहाल नियो ई-स्कूटर को आयात किया जाएगा और यहां की मांग व परिस्थितियों के अनुसार, उसे रीट्यून किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, BMW, Electric Scooter, Electric Vehicles, Two-wheelers regulator