बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने खरीदी ये जबरदस्त SUV, जानें क्या हैं खूबियां
News18Hindi Updated: November 12, 2019, 9:58 AM IST

एक्ट्रेस दिशा पटानी ने खरीदी नई कार
कार की रजिस्ट्रेशन इन्फॉर्मेशन के मुताबिक, दिशा ने Range Rover Sport HSE खरीदी है. ये पेट्रोल कार है और इसका रजिस्ट्रेशन 25 अक्टूबर, 2019 को हुआ है
- News18Hindi
- Last Updated: November 12, 2019, 9:58 AM IST
मुंबई: भारत और बाघी 2 जैसी फिल्मों में नजर आने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी इस बार अपनी किसी फिल्म को लेकर नहीं, बल्कि अपनी नई कार को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने इंस्ट्राग्राम पर अपनी नई ब्रैंड न्यू कार की फोटो शेयर की है. उनकी इस एसयूवी की भारत में एक्स-शोरूम कीमत करीब 1.3 करोड़ रुपए से शुरू होती है.
दिशा की कार की डिटेल्स
कार की रजिस्ट्रेशन इन्फॉर्मेशन के मुताबिक, दिशा ने Range Rover Sport HSE खरीदी है. ये पेट्रोल कार है, लेकिन इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है कि दिशा ने जो कार खरीदी है, वो 3.0-लीटर वाला पेट्रोल वेरिएंट है या 2.0-लीटर इंजन वाला. इस कार का रजिस्ट्रेशन 25 अक्टूबर, 2019 को हुआ है. दिशा की ये कार लेटेस्ट बीएस-6 की नहीं, बल्कि बीएस-4 कम्पलाइंट वाली है.
सेलिब्रिटीज की पहली पसंदरेंज रोवर पिछले कुछ समय में एक परफेक्ट एसयूवी के तौर पर देश में बहुत से सेलिब्रिटीज की पहली पसंद रही है. कैटरीना कैफ. अल्लू अर्जुन, अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, शाहरुख खान, सलमान खान और आलिया भट्ट समेत कई बॉलीवुड स्टार्स को इस कार की राइड लेते देखा गया है. पिछले दिनों बॉबी देओल ने भी रेंज रोवर स्पोर्ट खरीदी थी.

कितनी है पावरइस कार के 3.0-लीटर पेट्रोल वेरिएंट में आपको सिक्स-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो कि 335hp की शानदार पावर 450Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं 2.0-लीटर इंजन में भी छह सिलेंडर मिलते हैं, लेकिन ये 296hp की पावर और 400Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
रोहित शेट्टी ने खरीदी दुनिया की सबसे तेज एसयूवी
कुछ दिन पहले एक्शन-कॉमेडी फिल्में बनाने के लिए पहचाने जाने वाले बॉलीवुड फिल्ममेकर रोहित शेट्टी ने दुनिया की सबसे तेज एसयूवी खरीदी थी. सिंघम के डायरेक्टर ने मुंबई में लैम्बोर्गिनी की डीलरशिप से लग्जरी SUV Lamborghini Urus खरीदी है. लैम्बोर्गिनी मुंबई ने इंस्टाग्राम पर रोहित शेट्टी की कार के साथ तस्वीर भी पोस्ट की थी.

बेमिसाल पावर और तेज रफ्तार
यूरस को अपने सेगमेंट की सबसे पावरफुल गाड़ी कहा जाता है. ये कार बेहतरीन लग्जरी और ऑफ-रोडर दोनों का ही मजा देती है और कठिन से कठिन रास्तों पर आसानी से निकल सकती है. Lamborghini Urus कंपनी भारत में सबसे हिट गाड़ियों में से एक है और Lamborghini सिर्फ 12 महीनों में देश में इसकी 50 यूनिट्स डिलीवर कर चुकी है. इसमें दमदार 4.0-litre V8 twin-turbo engine मिलता है, जो कि 6,000rpm पर 650hp की पावर और 6,800rpm पर 850Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये कार सिर्फ 3.6 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है और 0 से 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में इसे 12.8 सेकेंड का ही वक्त लगता है. इसकी टॉप स्पीड करीब 305 किलो मीटर प्रति घंटा है और ये आज के समय की सबसे तेज एसयूवी है. इस कार की भारत में कीमत करीब तीन करोड़ रुपए है.
दिशा की कार की डिटेल्स
कार की रजिस्ट्रेशन इन्फॉर्मेशन के मुताबिक, दिशा ने Range Rover Sport HSE खरीदी है. ये पेट्रोल कार है, लेकिन इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है कि दिशा ने जो कार खरीदी है, वो 3.0-लीटर वाला पेट्रोल वेरिएंट है या 2.0-लीटर इंजन वाला. इस कार का रजिस्ट्रेशन 25 अक्टूबर, 2019 को हुआ है. दिशा की ये कार लेटेस्ट बीएस-6 की नहीं, बल्कि बीएस-4 कम्पलाइंट वाली है.
सेलिब्रिटीज की पहली पसंदरेंज रोवर पिछले कुछ समय में एक परफेक्ट एसयूवी के तौर पर देश में बहुत से सेलिब्रिटीज की पहली पसंद रही है. कैटरीना कैफ. अल्लू अर्जुन, अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, शाहरुख खान, सलमान खान और आलिया भट्ट समेत कई बॉलीवुड स्टार्स को इस कार की राइड लेते देखा गया है. पिछले दिनों बॉबी देओल ने भी रेंज रोवर स्पोर्ट खरीदी थी.

कितनी है पावर
Loading...
रोहित शेट्टी ने खरीदी दुनिया की सबसे तेज एसयूवी
कुछ दिन पहले एक्शन-कॉमेडी फिल्में बनाने के लिए पहचाने जाने वाले बॉलीवुड फिल्ममेकर रोहित शेट्टी ने दुनिया की सबसे तेज एसयूवी खरीदी थी. सिंघम के डायरेक्टर ने मुंबई में लैम्बोर्गिनी की डीलरशिप से लग्जरी SUV Lamborghini Urus खरीदी है. लैम्बोर्गिनी मुंबई ने इंस्टाग्राम पर रोहित शेट्टी की कार के साथ तस्वीर भी पोस्ट की थी.

बेमिसाल पावर और तेज रफ्तार
यूरस को अपने सेगमेंट की सबसे पावरफुल गाड़ी कहा जाता है. ये कार बेहतरीन लग्जरी और ऑफ-रोडर दोनों का ही मजा देती है और कठिन से कठिन रास्तों पर आसानी से निकल सकती है. Lamborghini Urus कंपनी भारत में सबसे हिट गाड़ियों में से एक है और Lamborghini सिर्फ 12 महीनों में देश में इसकी 50 यूनिट्स डिलीवर कर चुकी है. इसमें दमदार 4.0-litre V8 twin-turbo engine मिलता है, जो कि 6,000rpm पर 650hp की पावर और 6,800rpm पर 850Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये कार सिर्फ 3.6 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है और 0 से 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में इसे 12.8 सेकेंड का ही वक्त लगता है. इसकी टॉप स्पीड करीब 305 किलो मीटर प्रति घंटा है और ये आज के समय की सबसे तेज एसयूवी है. इस कार की भारत में कीमत करीब तीन करोड़ रुपए है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ऑटो से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 12, 2019, 5:55 AM IST
Loading...