ह्युंडई आयोनिक 5 की बुकिंग दिसंबर में शुरू हो जाएगी. (फोटो साभार ह्युंडई)
नई दिल्ली. ह्युंडई अपनी एक खास इलेक्ट्रिक कार को जल्द ही लॉन्च करने जा रहा है और इसकी बुकिंग भी दिसंबर से शुरू कर दी जाएगी. ह्युंडई की इलेक्ट्रिक कार आयोनिक 5 का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था. कई बार इसके कैमोफ्लैज मॉडल को रोड टेस्ट के दौरान भी देखा गया है. अब बताया जा रहा है कि कार कंपनी ऑटो एक्सपो के दौरान लॉन्च करेगी, हालांकि इसकी बुकिंग पहले ही शुरू कर दी जाएगी.
कार की खासियत इसकी रेंज होगी. इसे एक बार फुल चार्ज करने पर आप 412 किमी. का सफर तय कर सकेंगे, यानि एक बार चार्ज करने के बाद दिल्ली से शिमला आसानी से पहुंचा जा सकेगा. कार के दो वरिएंट लॉन्च किए जाएंगे. इसमें एक 58 KWh और दूसरा 72.6 KWh के बैट्री पैक के साथ उपलब्ध होगा. कार में एक और खासियत है कि इसका डेशबोर्ड मेग्नेटिक होगा जिस पर आप अपना सामान आसानी से रख सकेंगे.
ये भी पढ़ेंः Mercedes और BMW की 5 लग्जरी कारों के नाम रहेगा दिसंबर, , Photos में देखें इनकी खासियत
क्या होंगे फीचर्स
लोकली असेंबल होगी
आयोनिक 5 को कंपनी इंडिया में ही असेंबल करेगी. हालांकि कंपनी ने अभी इसकी कीमत को लेकर कोई भी खुलासा नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि ये 25 से 30 लाख रुपये के बीच लॉन्च होने की उम्मीद है. वहीं कार की बुकिंग को लेकर भी कंपनी ने अभी केवल सूचना दी है. बुकिंग कैसे होगी इसकी जानकारी आने वाले दिनों में कंपनी की ओर से दी जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Car Bike News, Electric Car, Hyundai