नए नॉर्म्स के चलते अलग अलग ब्रांड्स की कारें बंद हो जाएंगी.
नई दिल्ली. अपडेटेड BS6 रियल ड्राइविंग एमिशन नॉर्म्स जल्द ही देश में लागू होंगे. इससे गाड़ियां और भी महंगी हो जाएंगी और कई ब्रांड बाज़ार से कई कारों को बंद करने के लिए तैयार हैं. आपको बता दें कि कुल 17 कार मॉडल बाजार से हटा दिए जाएंगे. जैसा कि पहले बताया गया है, अगले कुछ महीनों में पंद्रह से ज्यादा कारों को भारतीय बाजार से बंद कर दिया जाएगा.
शुरूआत में, होंडा आने वाले नए उत्सर्जन मानदंडों के कारण होंडा जैज़, होंडा डब्ल्यूआर-वी, होंडा अमेज़ डीजल, होंडा सिटी 4 जेन और नई होंडा सिटी 5 जेन डीजल जैसी कारों को बाजार से बंद कर देगी. बाजार में कम डिमांड के कारण Mahindra Alturas G4, Marazzo और KUV100 जैसी कारों का प्रोडक्शन भी बंद कर देगी.
यह भी पढ़ें : फैक्ट्री फिटेड सीएनजी और इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आएगी टाटा पंच, लेटेस्ट अपडेट
1. होंडा जैज
2. होंडा डब्ल्यूआर-वी
3. होंडा अमेज डीजल
4. होंडा सिटी चौथी पीढ़ी
5. होंडा सिटी 5वीं जेन डीजल
6. महिंद्रा अल्टुरस G4
7. महिंद्रा मराज़ो
8. महिंद्रा केयूवी100
9. स्कोडा सुपर्ब
10. स्कोडा ऑक्टेविया
11. हुंडई i20 डीजल
12. हुंडई वेरना डीजल
13. टाटा अल्ट्रोज़ डीजल
14. मारुति सुजुकी ऑल्टो 800
15. रेनो क्विड 800
16. निसान किक्स
17. टोयोटा इनोवा क्रिस्टा पेट्रोल
डीजल पावरट्रेन वाली कारें
हुंडई ने हाल ही में पुष्टि की है कि वह नए RDE नॉर्म्स के कारण अप्रैल 2023 से देश में i20 और Verna के साथ डीजल पावरट्रेन विकल्पों की पेशकश नहीं करेगी. Hyundai i20 डीजल के अलावा, Tata Altroz डीजल को भी बाजार से बंद कर दिया जाएगा और इसे केवल पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : दिग्गजों को पीछे छोड़ दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कार ब्रांड बना हुंडई, टोयोटा नंबर 1
ये कारें भी होंगी बंद
इसी तरह, मारुति सुजुकी और रेनॉल्ट भी नई ऑल्टो 800 और क्विड 800 को बाजार से बंद कर रही हैं, जबकि दूसरी ओर निसान किक्स मिडसाइज एसयूवी का उत्पादन बंद कर रही है. अंत में, टोयोटा को भी देश से इनोवा क्रिस्टा पेट्रोल को बंद करने की उम्मीद है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto, Car Bike News, Honda
साइबर फ्रॉड की बड़ी घटना, पुणे के बुजुर्ग ने ऑनलाइन गंवाए 1 करोड़ रुपये, ठगी का ये तरीका आपको भी बना सकता है कंगाल!
आलिया भट्ट ही नहीं, ये 5 सेलेब्स भी प्यार के मामले में रहे लकी, अपने क्रश को ही बनाया जीवनसाथी
फ्रीजर तो जमा रहा बर्फ लेकिन फ्रिज नहीं कर रहा कूलिंग? इन 5 बातों को रखें ध्यान, नहीं होगी परेशानी!