होम /न्यूज /ऑटो /Budget 2023: Auto Industry को निराशा, न EV को लेकर कोई बड़ी घोषणा, न किसी तरह की छूट

Budget 2023: Auto Industry को निराशा, न EV को लेकर कोई बड़ी घोषणा, न किसी तरह की छूट

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को लेकर कोई बड़ी घोषणा नहीं की गई है.

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को लेकर कोई बड़ी घोषणा नहीं की गई है.

बजट में वित्त मंत्री ने इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर कोई भी बड़ी घोषणा नहीं की. ऑटो सेक्टर को उम्मीद थी कि जीएसटी और फेम स ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

ईवी पर मिलने वाली फेम सब्सिडी को लेकर भी कोई घोषणा नहीं.
न ही बैटरी पैक को लेकर सरकार ने कोई बात कही.
जीएसटी पर भी सरकार ने कोई घोषणा नहीं की.

नई दिल्ली. बजट 2023 को लेकर ऑटो इंडस्ट्री को बड़ी आशा थी. खासकर इलेक्ट्रिक व्हीकल और इस पर मिलने वाली Fame सब्सिडी के लिए सरकार की ओर से किसी बड़ी घोषणा की पूरी ऑटो इंडस्ट्री ‌इंतजार कर रही थी. लेकिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस दौरान केवल इलेक्ट्रिक व्हीकल को सरकार की ओर से बढ़ावा देने की बात कही गई. हालांकि इस दौरान वित्त मंत्री ने ऑल्टरनेट फ्यूल और बायोफ्यूल को बढ़ावा देने की बात कही लेकिन इसका फिलहाल सीधा कोई भी असर ऑटो सेक्टर पर पड़ता हुआ नहीं दिख रहा है. हालांकि लिथियम आयन बैट्री पर आयात शुल्क घटाने की बात जरूर वित्त मंत्री ने की है जिससे कुछ हद तक इलेक्ट्रिक व्हीकल के खरीदारों को कीमत में राहत मिलने के संकेत हैं लेकिन फिलहाल ये स्पष्ट नहीं है कि ये आयात शुल्क कितना घटाया गया है.

ऑटो सेक्टर को इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर बड़ी उम्मीदें थीं. इसका बड़ा कारण भी था. क्योंकि सरकार पिछले कुछ समय से पॉल्यूशन को लेकर लगातार गंभीर है और कार्बन एमिशन को कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन सरकार ने ईवी पर कोई भी बड़ी घोषणा नहीं की. वहीं ऑटो मैन्युफैक्चरर्स की मांग थी कि इलेक्ट्रिक व्हीकल के पार्ट्स पर लगने वाले जीएसटी को एक समान कर उनकी दर को भी कम किया जाए लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

ये भी पढ़ेंः Income Tax 2023 Budget : इनकम टैक्स पर 5 बड़ी घोषणाएं, 7 लाख तक नहीं लगेगा टैक्स, कितना बदल जाएगा आपका टैक्स

बैटरी को लेकर भी कुछ बड़ा नहीं
बैटरी और बैटरी पैक को लेकर माना जा रहा था कि सरकार किसी तरह की सब्सिडी या कोई कर राहत देकर कुछ राहत देगी लेकिन बजट के दौरान वित्त मंत्री ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की. हालांकि बैट्री डिस्पोजल को लेकर बड़ी योजना के बारे में बात की गई, ऐसे में ईवी ग्राहकों को किसी भी तरह का लाभ अब मिलता नहीं दिख रहा है.

ये भी पढ़ेंः Share Market Live: बजट को शेयर बाजार की सलामी, सेंसेक्स 1058 अंक उछला

नहीं बढ़ी Fame सब्सिडी
वहीं फेम सब्सिडी को लेकर माना जा रहा था कि सरकार इसको बढ़ाने के साथ ही इसकी अवधि को भी बढ़ा सकती है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब सब्सिडी की तारीख 31 मार्च को खत्म होने जा रही है. ऐसे में ईवी ग्राहकों को करीब 1 से 3 लाख रुपये के बीच मिलने वाली सब्सिडी का लाभ भी नहीं मिल सकेगा. हालांकि ऑटो इंडस्ट्री को अभी भी उम्मीद है कि फेम सब्सिडी की अवधि को सरकार बढ़ा सकती है.

Tags: Auto News, Budget, Car Bike News, Electric vehicle, Finance minister Nirmala Sitharaman

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें