नई दिल्ली. दिवाली पर अधिकांश लोग बाइक इसलिए खरीदते है क्योंकि इस दौरान सभी मॉडल पर आकर्षक डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर मिलता है. लेकिन इस दौरान आप बाइक लेने से चूक गए है तो आपके लिए हम भारत की सबसे सस्ती बाइक जानकारी लेकर आए है. जो आपके बजट में एकदम ठीक बैठेगी. इस लिस्ट में हीरो मोटोकॉर्प, टीवीएस और बजाज के मॉडल शुमार है. आइए जानते है इन बाइक की कीमत और इनके इंजन बारे में...
Hero HF Deluxe: Hero HF Deluxe की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 48,950 रुपये से लेकर 59,800 रुपये तक है. HF Deluxe में BS6 97.2cc, एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर इंजन है. यह 7.94hp पावर और 8.05Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. साथ में 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Kia Motors India ने आफ्टरसेल्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए ये सर्विस लॉन्च की, जानिए सबकुछ
TVS Sport: इस बाइक में BS6 110cc, सिंगल सिलिंडर, 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड स्पार्क इग्निशन फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है. यह इंजन 8.1hp पावर और 8.7Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. साथ में 4 स्पीड गियरबॉक्स है. टीवीएस स्पोर्ट के किक स्टार्ट वेरिएंट की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 54850 रुपये और सेल्फ स्टार्ट वेरिएंट की कीमत 51525 रुपये है.
Bajaj CT 110: इस बाइक के ES ALLOY वेरिएंट की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 52890 रुपये है. CT110 में BS6 115.45cc, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर इंजन है. यह 8.6hp पावर और 9.8Nm का टॉर्क जनरेट करता है. साथ में 4 स्पीड गियरबॉक्स है.
यह भी पढ़ें: Car Loan पर मिलती है Income Tax में छूट, जानिए कितना हो सकता है फायदा?
Bajaj CT 100: बजाज की CT100 दो वेरिएंट ES ALLOY और KS ALLOY में मौजूद है. KS ALLOY वेरिएंट की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 44,890 रुपये है. वहीं ES ALLOY वेरिएंट की कीमत 51802 रुपये है. CT100 में BS6 102cc, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर इंजन है. यह 7.9hp पावर और 8.34Nm का टॉर्क जनरेट करता है. साथ में 4 स्पीड गियरबॉक्स है. बाइक की टॉप स्पीड 90 kmph है.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Bajaj Group, Hero motocorp, TVS
FIRST PUBLISHED : November 14, 2020, 19:02 IST