बुगाती की आखिरी पेट्रोल कार की नीलामी कर दी गई है. (फोटो साभार ओवरड्राइव)
नई दिल्ली. बढ़ते कार्बन एमिशन और दुनिया भर में सरकारों की ओर से कंबशन इंजन को लेकर सख्त नियमों के बाद अब कार मैन्युफैक्चरर्स का पूरा फोकस ऑल्टरनेट फ्यूल या फिर इलेक्ट्रिक कारों के निर्माण पर है. कंपनियां धीरे-धीरे अपने ट्रेडिशनल डिजाइन इंजन को छोड़ इलेक्ट्रिक कारों की तरफ स्विच कर रही हैं. वहीं अब लोग भी इलेक्ट्रिक कारों को खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इसी को देखते हुए दुनिया की नंबर 1 सुपर कार निर्माता कंपनी बुगाती ने अपनी आखिरी कंबशन इंजन कार को नीलाम कर दिया. ये बुगाती शैरॉन पेट्रोल थी. इसे खरीदने के लिए लगी बोली ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया.
कार को बेचने के लिए कंपनी ने 9.5 मिलियन डॉलर (78 करोड़ रुपये) से बोली शुरू की थी, लेकिन इस कार को लेकर लोगों में क्रेज इतना था कि ये इतनी बढ़ गई कि कंपनी को बोली के अलावा 88.23 करोड़ रुपये (10.7 मिनियन डॉलर) का फायदा हुआ. कार को लेकर लंबे समय से चर्चा थी क्योंकि काफी दिनों पहले ही बुगाती ने घोषणा कर दी थी कि वे अब कंबशन इंजन की कारों का निर्माण नहीं करेंगे. कंपनी अब पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार को डवलप करने में जुटी है और जल्द ही इसे लॉनच भी किया जा सकता है.
2.3 सेकेंड में 100 किमी. की रफ्तार
बुगाती अपनी तेज रफ्तार कारों के लिए जानी जाती है और शैरॉन भी एक लग्जरी लाइन स्पोर्ट्स कार है. कार की टॉप स्पीड की बात की जाए तो ये 378 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. वहीं कार के पिकअप का तो कोई मुकाबला ही नहीं है. शैरॉन केवल 2.3 सेकेंड में ही 100 किमी. की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. वहीं 200 किमी. की रफ्तार तक पहुंचने में कार को केवल 5.5 सेकेंड का समय लगता है.
विंटेज झलक के साथ
वहीं बुगाती शैरॉन को कंपनी ने खास बनाने के लिए इसे विंटेज झलक दी है. शैरॉन में 114 साल बुगाती का लुक दिखता है. कार के निचले हिस्से को कार्बन फाइबर से बनाया गया है और इसे ब्लू शेड दिया गया है. कार को हल्का रखने के लिए बॉडी लाइन में कार्बन फाइबर का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल किया गया है. कार को सेफ्टी के लिहाज से भी हर फीचर से लैस किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Car Bike News, Cars
सूर्यकुमार यादव को मिलेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी, रोहित शर्मा बैठ सकते हैं बाहर, टीम मैनेजमेंट की योजना: रिपोर्ट
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!