होम /न्यूज /ऑटो /Business Idea: सिर्फ 1 लाख का इंवेस्टमेंट, हर महीने 2 लाख की कमाई, धड़ल्ले से चलेगा गाड़ियों से जुड़ा ये बिजनेस

Business Idea: सिर्फ 1 लाख का इंवेस्टमेंट, हर महीने 2 लाख की कमाई, धड़ल्ले से चलेगा गाड़ियों से जुड़ा ये बिजनेस

कम लागत से शुरू कर सकते हैं कार डीटेल‌िंग का बिजनेस. (फोटो साभार ओवरड्राइव)

कम लागत से शुरू कर सकते हैं कार डीटेल‌िंग का बिजनेस. (फोटो साभार ओवरड्राइव)

Business Idea: कार डीटेलिंग वर्कशॉप एक ऐसा बिजनेस है जो कम पूंजी के साथ शुरू किया जा सकता है. इसमें इनिशियल इंवेस्टमेंट ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

कार डीटेलिंग के बिजनेस में शुरुआत में काफी कम इंवेस्टमेंट होता है.
हालांकि इस काम को बड़े स्तर पर करने के लिए बड़ा निवेश भी किया जा सकता है.
इसमें मैकेनिकल कम और लेबर रिलेटेड वर्क ज्यादा होता है.

Business Idea: बिजनेस करना अपने आप में एक चैलेंज होता है. इसमें भी सबसे बड़ा चैलेंज तब होता है जब इसे शुरू करने के लिए पूंजी यानि इंवेस्टमेंट की जरूरत होती है. ऐसे में ज्यादा पूंजी को लगाने के चलते कई बार लोग अपने इस सपने को पूरा नहीं कर पाते हैं. लेकिन कुछ बिजनेस ऐसे भी हैं जो कम पूंजी के साथ शुरू किए जा सकते हैं और वे कमाई भी अच्छी करवाते हैं. ऐसा ही एक ट्रेडिशनल बिजनेस है कार डीटेलिंग का. इस बिजनेस को 1 से 2 लाख के इनिशियल इंवेस्टमेंट पर आसानी से शुरू किया जा सकता है. वहीं धीरे धीरे इसे बढ़ाया भी आसानी से जा सकता है. खास बात ये है कि इस बिजनेस में बहुत ज्यादा इंवेंट्री की जरूरत भी नहीं पड़ती है. साथ ही ऑटो डीलरशिप्स भी कार डीटे‌लिंग वर्कशॉप्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट करने के लिए तैयार रहती हैं जो इसमें एक फिक्सड इनकम की गारंटी बन कर आता है.

वहीं इस काम में कमाई के बेहतर अवसर हैं. इस बिजनेस से केवल 1 लाख रुपये के इंवेस्टमेंट पर 1 से 2 लाख रुपये महीने तक की कमाई की जा सकती है. हालांकि ये बात भी कुछ लोगों को चौंकाने वाली लग सकती है लेकिन ये काम मैकेनिकल कम और लेबर रिलेटेड ज्यादा होने के चलते इसमें इन्वेस्टमेंट कम होता है. आइये आपको बताएं किस-किस मद में होगा आपका खर्च और कैसे होगी कमाई.

ये भी पढ़ेंः करोड़ों की कमाई करती हैं फैशन डिजाइनर रितु कुमार, 50 हजार रुपये से रखी थी बिजनेस की नींव, जानें कैसा था शुरुआती दौर

किस मद में होगा कितना खर्च

  • एक कार डिटेलिंग वर्कशॉप खोलने से पहले आपको एक ओपन प्लॉट की जरूरत होगी, जिसमें पानी का कनेक्‍शन हो. ये आपको 20 हजार रुपये महीने तक के किराए पर लेना होगा, यदि आपके पास ऐसी जगह है तो ये आपके लिए और भी फायदे की बात होगी.
  • इसके लिए आपको तीन जैक और 4 कार माउंटिंग लेनी होंगी जिसकी कीमत करीब 15 हजार रुपये तक आएगी.
  • आपको एक वेट एंड ड्राई वैक्यूम क्लीनर की जरूरत होगी, ये 80 लीटर या उससे ज्याद कैपेसिटी का होना चाहिए. इसमें आपका खर्च करीब 20 से 25 हजार रुपये का आएगा.
  • एक हैवी ड्यूटी टूल सैट की जरूरत होगी, जिसकी कीमत करीब 5 हजार रुपये बैठेगी.
  • वहीं एक मिनी कंप्रेशर, जेट और 1 हॉर्स पावर की पानी की मोटर व पाइप, ये सभी सामान 10 हजार रुपये में आ जाएगा.
  • कपड़े सुखाने वाला एक ड्रायर, जो 20 हजार रुपये तक माक्र्रेट में उपलब्‍ध है.
  • कार वॉशिंग और ड्राइक्लिनिंग कैमिकल्स, वैसे तो ये कैमिकल्स कंपनियां एक महीने के क्रैडिट पर देती हैं लेकिन शुरुआती एक महीने के यदि आपको ये नकद पर लेना पड़ता है तो इसमें अधिकतम दस हजार का खर्च और इंपोर्टेड लेने पर 15 से 20 हजार रुपये का खर्च आएगा.

कैसे होगी कमाई

  • कार डिटेलिंग में यदि डीप वॉशिंग के लिए कार आती है तो इसके 500 से 1000 रुपये तक चार्ज किए जाते हैं. एक औसत चलने वाले डिटेलिंग सेंटर पर हर दिन करीब 10 कारें वॉश के लिए आती हैं. ऐसे में महीने की 300 कारें होती हैं लेकिन छुट्टियां और मौसम के बदलाव को देखते हुए इन्हें 200 मानकर भी चलें और चार्ज 500 रुपये लगाया जाए तो ये अमाउंट 1 लाख रुपये तक पहुंचता है.
  • वहीं ड्रायक्लीन के लिए आने वाली कारों से 2 हजार से लेकर 4 हजार रुपये तक लिए जाते हैं. एक सेंटर पर औसत हर दिन 3 से 4 कारें ड्राइक्लिनिंग के लिए जाती हैं. यदि 4 कारों का औसत माना जाए तो ये महीने की 120 गाड़ियां होती हैं. यदि एक कार के 3 हजार रुपये चार्ज किए जाते हैं तो महीने भर में ये कुल 320000 रुपये होता है. इस तरह से वॉशिंग और ड्राइक्लिनिंग मिला कर ये अमाउंट करीब 4 लाख रुपये बैठता है.

कितना होगा महीने का खर्च

  • इस सेंटर के लिए आपको कम से कम 9 हेल्प रखनी होंगी. जिनमें से 4 वॉशिंग करने वाले, दो ड्रायक्लीनिंग के लिए, दो पॉलिश के लिए और एक मैकेनिक.
  • कार मैकेनिक की सैलेरी महीने की 25 से 50 हजार रुपये के बीच होती है.
  • वहीं अन्य चार लोगों की सैलेरी 15 हजार रुपये के आस-पास रहती है.
  • इसके चलते आपको सैलेरी के मद में करीब 2 लाख रुपये हर महीने खर्च करने होंगे.
  • इसके साथ पानी का बिल करीब 2 से 5 हजार रुपये के बीच आपका आएगा.
  • बिजली का बिल 30 से 50 हजार रुपये के बीच बैठेगा.
  • वहीं अन्य खर्चों के मद में 20 हजार रुपये भी माने जाएं तो ये खर्च कुल 2.5 लाख रुपये से 3 लाख रुपये के बीच रहेगा.

Tags: Auto News, Business ideas, Business opportunities, Car Bike News, Money Making Tips, New Business Idea

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें