नई दिल्ली. यदि आप सीमित बजट में बाइक खरीदने की सोच रहे है. तो आपको सेकंड हैंड बाइक खरीदनी चाहिए. लेकिन आप सोच रहे होंगे कि, सेकंड हैंड बाइक कुछ खास नहीं होती. लेकिन हम आपको बता दें यदि आप ठीक तरह से जांच पड़ताल के बाद बाइक खरीदेंगे तो आपको कोई नुकसान नहीं होगा. इसलिए हम आपको Droom वेबसाइट पर मिलने वाली कुछ खास बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां आपको काफी बेहतरीन बाइक मिल जाएगी. आइए जानते है Droom वेबसाइट पर मिलने वाली बाइक्स के बारे में…
Yamaha FZs 150cc बाइक – इस वेबसाइट पर आपको यामाहा की ये शानदार बाइक मिल जाएगी. droom वेबसाइट पर दर्ज जानकारी के अनुसार ये बाइक 2011 का मॉडल है और इसकी कीमत 29,499 रुपये है. ये बाइक अभी तक कुल 44 हजार किलोमीटर चली है. वहीं इस बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें आपको 150 cc का इंजन मिलेगा. जो 13 bhp की पावर जनरेट करता है. इसके साथ ही इस बाइक का माइलेज 45 किलोमीटर बताया गया है.
यह भी पढ़ें: फेक ड्राइविंग लाइसेंस की पहचान कैसे करें? यहां देखें चेक करने का पूरा प्रोसेस
Bajaj Pulsar – इस साइट पर आपको बजाज की सबसे पॉपुलर बाइक पल्सर 150cc भी मिल जाएगी. जिसकी कीमत 24 हजार रुपये है. आपको बता दे ये बाइक 2010 का मॉडल है. यदि इस बाइक के माइलेज की बात की जाए तो वेबसाइट के दावे के मुताबिक 65 Kmpl का माइलेज मिलता है. वहीं ये बाइक 64 हजार किलोमीटर चली है. यदि आप इस बाइक को खरीदते है तो आप इसके सेकंड ओनर होंगे.
यह भी पढ़ें: इन 7 सीटर फैमिली कारों पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, जानें पूरा ऑफर
Hero Splendor iSmart – Droom वेबसाइट पर हीरो की Splendor iSmart 110cc बाइक भी लिस्टेंड है. ये बाइक 2016 का मॉडल है. जिसकी कीमत 30 हजार रुपये है. ये बाइक अभी तक कुल 24,831 किलोमीटर चली है. वहीं वेबसाइट पर किए गए दावे के मुताबिक ये बाइक 55 Kmpl का माइलेज देती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto, Auto News, Autofocus, Bajaj Group, Bajaj Pulsar VS400, Bike news, Bikes, Hero motocorp, Hero Splendor
आयरा खान ने Laal Singh Chaddha को बताया उम्मीदों से भरी फिल्म, बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग शेयर की तस्वीरें
जिस भारतीय स्टॉक मार्केट के 'बिग बुल' थे राकेश झुनझुनवाला उसका क्यों है दुनिया में नाम? जानिए रोचक Facts
Asia Cup 2022: रोहित शर्मा करेंगे धोनी की बराबरी, बाबर के पास अफरीदी और इंजमाम को पीछे छोड़ने का मौका