होम /न्यूज /ऑटो /जब कोई ठोक दे आपकी कार या बाइक, इस तरह निकलवा सकते हैं डैमेज का खर्चा

जब कोई ठोक दे आपकी कार या बाइक, इस तरह निकलवा सकते हैं डैमेज का खर्चा

अगर आपकी कार कोई टक्कर मार दे तो भरपाई के लिए सही जानकारी आपको होनी चाहिए.

अगर आपकी कार कोई टक्कर मार दे तो भरपाई के लिए सही जानकारी आपको होनी चाहिए.

अपनी गाड़ी को डैमेज देखकर किसी भी व्यक्ति को गुस्सा आ जाना स्वाभाविक है. लेकिन, आपको अपने गुस्से पर काबू रखना जरूरी है ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. सड़क पर वाहन चलाते समय अक्सर दुर्घटना हो जाती है और इस वजह से रोड रेज के कई मामले सामने आते हैं. ऐसे में कार इंश्योरेंस (Car Insurance) होने के बाद भी गाड़ी रिपेयर कराना झंझट का काम है. अगर आपके सामने ऐसी परिस्थिति आती है, तो यहां हम आपको बता रहे हैं कि आपको किस तरह सामने वाले व्यक्ति से अपने नुकसान की भरपाई आसानी से करा सकते हैं.

इन डॉक्युमेंट्स को करें चेक
सबसे पहले आपको यह जांच करनी चाहिए कि सामने वाले व्यक्ति के पास वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी से जुड़े डॉक्युमेंट्स हैं या नहीं. कई बार ऐसे मामलों चालक नाबालिग भी हो सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो आपको तुरंत इसकी सूचना बिना देरी किए पुलिस को देनी चाहिए.

यह भी पढ़ें : होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक का लॉन्च कन्फर्म, खरीदने से पहले जान लें रेंज और टॉप स्पीड

अगर आपको पता चलता है कि ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट सही हैं, तो इसके बाद आपको जिस कार से टक्कर लगी है उसके इंश्योरेंस की जानकारी मांगनी है. आपको बता दें कि सभी कार इंश्योरेंस पॉलिसीज में थर्ड पार्टी इंश्योरेंस पहले से जुड़ा होता है. ऐसे में सामने वाला व्यक्ति चाहे तो अपनी इंश्योरेंस पॉलिसी के जरिए भी आपकी दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी की मरम्मत करा सकता है.

अगर सामने वाले के पास इंश्योरेंस न हो तो ?
मान लीजिए सामने वाले व्यक्ति के पास इंश्योरेंस नहीं है या फिर वह खुद के इंश्योरेंस से आपकी गाड़ी की मरम्मत नहीं करा सकता, तो आपके नुकसान की भरपाई कैश में की जा सकती है. ऐसे में आपको यह पता लगाना होगा कि रिपेयरिंग में कितना खर्चा आएगा. उसी के मुताबिक आपको हर्जाने की मांग करनी चाहिए. इसके लिए आप किसी कार मकैनिक या अपनी कार की ऑथराइज्ड वर्कशॉप से और डैमेज हुए पार्ट्स की रिपेयरिंग में लगने वाली लागत की जानकारी मिल सकती है.

यह भी पढ़ें : टाटा ने इस नंबर कार की नहीं बढ़ाई कीमत, बाकी 1 फरवरी से हो जाएंगी महंगी

कितने हर्जाना मांगे ?
अगर आप अपनी कार को खुद के इंश्योरेंस के जरिए ठीक करवाएंगे तो भी उसके बावजूद भी आपका कुछ अतिरिक्त खर्चा उठाना होगा. पहला नुकसान, अगर आपका इंश्योरेंस जीरो डेप नहीं है तो ऐसी सूरत में आपको डैमेज हुए पार्ट्स की कुछ प्रतिशत रकम की भरपाई करनी होगी.

फाइल चार्ज के रूप में आमतौर पर एक हजार रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं. इसके अलावा आपको नो क्लेम बोनस का भी ध्यान रखना होगा इसके लिए आप तुरंत अपनी इंश्योरेंस पॉलिसी को चेक करें और देखें कि आपको कितने प्रतिशत का नो क्लेम बोनस (NCB) मिल सकता है.

Tags: Auto News, Car Bike News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें