खराब सिबिल स्कोर पर भी मिल सकता है कार लोन. (फोटो साभार मनीकंट्रोल)
नई दिल्ली. पिछले कुछ सालों में सिबिल स्कोर यानि आपकी क्रेडिट रेंकिंग को लेकर बैंकों ने सख्ती बढ़ा दी है. वहीं कोरोना काल के दौरान बड़ी संख्या में लोन की किश्तें समय पर नहीं भर पाने या अन्य कारणों के चलते लोगों का ये स्कोर कुछ हद तक खराब भी हुआ है. इस कारण से कई बार लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाती है. इसमें कार लोन भी शामिल है. हालांकि कार लोन एक सिक्योर्ड लोन कहलाता है और ये कम सिबिल स्कोर में भी दिया जाता है.
सिक्योर्ड लोन होने के बाद भी बैंक आखिर क्यों नहीं कम स्कोर पर भी कार लोन पास करते हैं इसके पीछे भी दो बड़े कारण हैं. और कम स्कोर होने के बाद भी आप कैसे लोन ले सकते हैं इसको जानने के लिए आपके लिए है ये खास रिपोर्ट…
आखिर बैंक क्यों रिजेक्ट करते हैं लोन एप्लीकेशन
कम स्कोर या इंकम स्टेबिलिटी न होने पर बैंक कार लोन की एप्लीकेशन को रिजेक्ट कर देते हैं. हालांकि कार लोन को भी सिक्योर्ड लोन कैटेगरी में रखा जाता है क्योंकि इस लोन की रिकवरी असेट के तौर पर की जा सकती है लेकिन बैंक इसे पूरी तरह से सिक्योर्ड लोन नहीं मानते हैं. इसके पीछे दो बड़े कारण हैं.
… तो कैसे मिलेगा लोन
ये भी पढ़ेंः Used Cars का बूम कर रहा है बाजार, Youth है सबसे बड़ा खरीदार
कितना हो सिबिल स्कोर
आम तौर पर बैंक 700 के ऊपर का सिबिल स्कोर काफी अच्छा मानते हैं और इस पर आसानी से कार लोन मिल जाता है. वहीं एनबीएफसी 550 से ऊपर के स्कोर पर भी आपको कार लोन दे सकते हैं लेकिन ये उनकी टर्म और कंडीशन पर डिपेंड करता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Car, Car Bike News, Car loan
Akanksha Dubey: पिता बनाना चाहते थे IPS, यूपी की लड़की 12वीं के बाद बन गई भोजपुरी स्टार
हिट फिल्म, वायरल Reels और मॉडलिंग के लिए फेमस थीं आकांक्षा दुबे, पवन सिंह के साथ आज ही रिलीज हुआ था VIDEO SONG
Ramadan 2023: रोहिल्ला सरदार ने यूपी के इस शहर में बनवाई थी दिल्ली की तर्ज पर जामा मस्जिद, देखें PHOTOS