कार सब्सक्रिप्शन के जरिए आप बिना डाउनपेमेंट किए कार ले सकते हैं. image-canva
नई दिल्ली. कारों की बढ़ती कीमतें और बैंक लोन के दौरान दिया जाने वाला बड़ा डाउनपेमेंट का अमाउंट कई बार लोगों को कार खरीदने से रोक देता है. या फिर वे अपनी पसंद की कार न लेकर छोटी या निचले वेरिएंट की कार पर शिफ्ट होते हैं. लेकिन अब यूरोप, अमेरिका और गल्फ कंट्रीज की तरह ही कई ऑटो मोबाइल कंपनियों ने इंडिया में भी सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम शुरू कर दिया है. ऑटोमोबाइल कंपनियों के साथ ही कई टैक्सी सर्विस कंपनियों ने भी कार सब्सक्रिप्शन स्कीम शुरू की है.
इस स्कीम का सबसे बड़ा फायदा है कि आप जब चाहें तब कार बदल सकते हैं. आपको न तो डाउनपेमेंट देना होगा, न इंश्योरेंस और न ही मेंटेनेंस. हालांकि इसके लिए कंपनियां आपसे कार मॉडल के अनुसार एक निश्चित राशि जरूर ही महीने लेती है लेकिन वो एक तरह से आप जितनी ईएमआई एक कार खरीदने के बाद देते हैं उससे थोड़ी ही ज्यादा होती है. आइये जानते हैं कैसे आप ले सकते हैं कार सब्सक्रिप्शन और क्या हैं इसके फायदे व नुकसान…
कैसे लें सब्सक्रिप्शन
मारुति, महिंद्रा, निसान, ह्युंडई सहित लगभग सभी कंपनियां अब कार सब्सक्रिप्शन देती हैं. हालांकि ये सभी कारों पर नहीं दिया जा रहा है लेकिन कंपनी के पॉपुलर और चुनिंदा मॉडल्स पर ये दिया जाता है. इसके तहत एक तरीके से आप किराए पर गाड़ी कंपनी से लेते हैं. इसके लिए आपको कंपनी में कुछ डाक्यूमेंट्स जमा करवाने होते हैं, जैसे एड्रेस प्रूफ, ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी, 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट, इनकम प्रूफ, पैन कार्ड, आधार कार्ड. इसके बाद कंपनी आपको 3 महीने से लेकर 3 साल तक का कार सब्सक्रिप्शन ऑफर करती है. इस सब्सक्रिप्शन में इंश्योरेंस, मेंटेनेंस जैसे खर्च कंपनी उठाती है लेकिन इसके बदले वे आपसे हर महीने एक फिक्स अमाउंट चार्ज करती है.
कार सब्सक्रिप्शन के फायदे
क्या होते हैं नुकसान
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Car Bike News
दूसरे पति से प्रेग्नेंट हैं ये अभिनेत्री? PIC देख सवाल पूछ रहे लोग, खास त्यौहार पर लिया भगवान का आशीर्वाद
निरहुआ की एक्ट्रेस की पहली सैलरी सुन पकड़ लेंगे माथा, नहीं होगा यकीन, भोजपुरी से पहले टीवी में करती थीं काम
Success Story: दिल्ली की दरोगा ने पास किए 20 से ज्यादा सरकारी एग्जाम, अब बन गई हैं 'मैडम मोनिका'