यहां आज दोनों तरह के गियरबॉक्स में तुलना करने जा रहे हैं.
Automatic vs Manual Car: आजकल पर्सनल व्हीकल की बढ़ती डिमांड के चलते कारों की बिक्री बढ़ गई है. हर रोज हजारों लोग अपनी पहली कार खरीद रहे हैं. कीमत और मॉडल के आधार पर मार्केट में कई तरह के कार मॉडल मौजूद हैं, जिन्हें लोग अपने बजट के हिसाब से खरीद सकते हैं. हालांकि, टेक्नोलॉजी के बदलते जमाने में कारों में ड्राइवरों की सहूलियत के लिए कई तरह के फीचर्स आने लगे हैं. इसमें एक ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी है.
नई कार खरीदने वाली अक्सर ऑटोमेटिक या पुराने मैनुअल गियरबॉक्स को लेकर कन्फ्यूजन में रहते हैं. हालांकि, दोनों के अपने-अपने फायदे हैं. कई लोगों को ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जुड़े भ्रम भी हैं. यहां आज दोनों तरह के गियरबॉक्स में तुलना करने जा रहे हैं, साथ ही बताएंगे कि आपको के लिए कौनसे गियरबॉक्स वाली कार बेहतर रहेगी.
मैनुअल गियरबॉक्स
मैनुअल ट्रांसमिशन वाले वाहनों को आमतौर पर स्टिक शिफ्ट कहा जाता है. जब कार को तेज और धीमा करना हो तो ड्राइवर को हाथ से गियर बदलने के लिए स्टिक शिफ्ट करने की जरूरत होती है. सेंटर कंसोल पर लगा लीवर एक लिंकेज से ट्रांसमिशन से जुड़ा हुआ होता है. लीवर के अलावा गियर बदलते वक्त क्लच पेडल का भी इस्तेमाल करना होता है. इन गाड़ियों में आप बिना क्लच दबाए गियर नहीं बदल सकते हैं.
फायदे
नुकसान
ऑटोमेटिक कार
ऑटोमेटिक गियर बॉक्स में लीवर से गियर बदलने की जरूरत नहीं होती है. इसमें क्लच भी नहीं होती है. ड्राइवर पैडल शिफ्टर की मदद से गियर खुद शिफ्ट हो जाते हैं. इसमें सिर्फ 4 ड्राइविंग मोड होते हैं, जिसे एक नोब की मदद से बदल सकते हैं.
फायदे
नुकसान
.
Tags: Auto, Autofocus, Automobile, Car, Car Bike News