होम /न्यूज /ऑटो /ये है देश की सबसे सस्ती E-Car, 50 पैसे में चलेगी 1Km, मेंटेनेंस भी जीरो, महीने भर का खर्च आएगा सिर्फ 500 रुपये!

ये है देश की सबसे सस्ती E-Car, 50 पैसे में चलेगी 1Km, मेंटेनेंस भी जीरो, महीने भर का खर्च आएगा सिर्फ 500 रुपये!

कॉमैट में 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है.

कॉमैट में 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है.

MG Comet की रनिंग कॉस्ट काफी कम है. इसे 1000 किलोमीटर चलाने का खर्च केवल 500 रुपये आता है. कार सिंगल चार्ज में 230 किलो ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

कॉमेट में 17.3 किलोवॉट का बैटरी पैक दिया गया है.
कार की मोटर 42पीएस की पावर जनरेट करती है.
इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 9.98 लाख रुपये की है.

नई दिल्ली. लगातार बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमतों के बीच लोगों का ध्यान अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ तेजी से बढ़ा है. टू व्हीलर ही नहीं कारों में भी लोग इलेक्ट्रिक वेरिएंट्स लेना पसंद कर रहे हैं. इसी के चलते कंपनियां भी इलेक्ट्रिक कारों के निर्माण पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं. इसी कड़ी में मॉरिस गैराज ने भी अपनी नई इलेक्ट्रिक कार कॉमैट को अप्रैल में लॉन्च किया था. 15 मई से कार की बुकिंग शुरू की गई और 22 मई को इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी गई. माइक्रो साइज कॉमैट को देश की सबसे सस्ती कार के तौर पर प्रोजेक्ट किया गया था, हालांकि लॉन्च के बाद इसकी कीमत 7.98 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू हुई. अब ये सबसे सस्ती तो नहीं हुई लेकिन ये चलने में यानि आपके महीने भर का कार पर होने वाला खर्च जरूर कम करेगी और किसी भी और कार से सस्ती पड़ेगी.

अब कॉमैट आपको सस्ती कैसे पड़ेगी इसका गणित समझना जरूरी है. दरअसल कॉमैट को लेकर कंपनी का दावा है कि ये फुल चार्ज पर 230 किलोमीटर चलाई जा सकती है. इसे चार्ज करने में 500 रुपये प्रति 1000 किलोमीटर का खर्च अनुमानित है. यदि आप कार को महीने में 1 हजार किलोमीटर भी चलाते हैं तो ये आपको 50 पैसे प्रति किलोमीटर का माइलेज देगी. इतने कम खर्च में किसी भी कार को चलाना संभव नहीं है.

यह भी पढ़ें:  ‘टाटा नैनो’ का दूसरा अवतार है ये कार, बस 500 रुपये के खर्च में चलेगी महीने भर, फीचर्स शानदार, कीमत भी बजट में

बैटरी और चार्जिंग
कॉमैट में कंपनी ने 17.3 किलोवॉट का बैटरी पैक दिया गया है. इस पैक को फुल चार्ज करने पर ये 230 किमी. की रेंज देगी. कार रियर व्हील ड्राइव है और इसमें एक्सेल माउंटेड माटर दी गई है. ये मोटर 42 पीएस की पावर जनरेट करती है. कार को 3.3 किलोवॉट के चार्जर से फुल चार्ज करने में 7 घंटे का समय लगता है और 80 प्रतिशत चार्ज करने में 5 घंटे का समय लगता है.

MG comet, MG comet on road price, MG comet features, MG comet range, MG comet specification, What is the price of MG comet, What is the battery life of MG comet, Who are the competitors of MG Comet, mg comet ev price, mg comet india, mg comet ev price in india, mg comet ev on road price, mg comet ev interior, mg comet ev range, mg comet ev booking, mg comet ev range in km

शानदार फीचर्स
कॉमैट में फीचर्स भी काफी शानदार दिए गए हैं. कार में 10.25 इंच का स्क्रीन सेटअप है. इसी के साथ स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक, डुअल एयरबैग, स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर पार्किग कैमरा और सेंसर शामिल हैं.

कितनी है कीमत
कॉमैट को कंपनी ने तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है. इसका बेस वेरिएंट पेस है जिसकी कीमत 7.98 लाख रुपये एक्स शोरूम है. वहीं मिडिल वेरिएंट प्ले की कीमत 9.28 लाख और टॉप लाइन वेरिएंट प्लश की कीमत 9.98 लाख रुपये रखी गई है.

Tags: Auto News, Car Bike News, Electric Car, Electric vehicle

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें