जल्द ही देश भर में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशंस की संख्या दोगुनी हो जाएगी.
नई दिल्ली. इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेने के बाद सबसे बड़ी समस्या लोगों के सामने चार्जिंग को लेकर आती है. ज्यादातर लोग केवल अपने घर पर ही अपनी इलेक्ट्रिक कार या ई स्कूटर को चार्ज कर पाते हैं. इसका सबसे बड़ा कारण है कि इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशंस की देश में काफी कमी है. हालांकि इस तरफ ऑटोमोबाइल कंपनियां और सरकार लगातार प्रयास कर रही हैं. इसी प्रयास के तहत अब सरकार ने फेम फेज 2 के तहत देश भर में 7432 नए चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने का रास्ता साफ कर दिया है. इसके लिए 800 करोड़ रुपये भी स्वीकृत किए गए हैं.
भारी उद्योग मंत्रालय की ओर से 800 करोड़ रुपये की सब्सिडी ट्रांसफर के समर्थन से अब देश की सार्वजनिक तेजल कंपनियां जल्द ही 7432 इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन स्थापति करेंगी. आधिकारिक जानकारी के अनुसार फिलहाल देश में 6586 सार्वजनिक ईवी चार्जिंग स्टेशन मौजूद हैं.
सब्सिडी के तौर पर मिलेंगे पैसे
फेम 2 योजना के तहत तेल कंपनियों को 800 करोड़ रुपये सब्सिडी के तौर पर मिलेंगे जिससे देश के कई शहरों में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का डवलपमेंट किया जाएगा. भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने इस बारे में कहा कि इससे देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स खरीद को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने बताया कि मंत्रालय ने 560 करोड़ रुपये या कुल राशि का 70 प्रतिशत इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम को इस परियोजना की पहली किस्त के रूप में जारी कर दिया गया है. बाकि की राशी संबंधित रिटेल आउटलेट्स पर ईवी पब्लिक चार्जिंग स्टेशनों के अपस्ट्रीम इंफ्रास्ट्रक्चर और चार्जिंग उपकरण लगाने वाली कंपनियों को दिए जाएंगे.
ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा
केंद्र सरकार लगातार देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा दे रही है. इसके तहत ईवी खरीद पर भी सब्सिडी दी जा रही है. वहीं अब सरकार इलेक्ट्रिक हाईवे का भी निर्माण कर रही है. जिससे इलेक्ट्रिक व्हीकल केवल सिटी व्हीकल के तौर पर ही नहीं रह जाएं. साथ ही अब हैवी व्हीकल्स को भी इलेक्ट्रिक करने की ओर कदम बढ़ाए जा रहे हैं. आनेवाले समय में फ्लैक्स फ्यूल और इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर सरकार और योजनाएं ला सकती है.
.
Tags: Auto News, Car Bike News, Electric Car, Electric vehicle
शादी के 5 दिन बाद ही हुआ कुछ ऐसा कि नई नवेली दुल्हन को ससुराल की महिलाओं के आगे उतारने पड़ गए कपड़े, जानें पूरा मामला
PHOTOS: जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन की शाही शादी, सऊदी की आर्किटेक्ट दुल्हन, दुनिया के मशहूर हस्तियों ने की शिरकत
Brock Lesnar ने क्यों बनवाया है तलवार की निशान वाला टैटू? क्या हार बैठे थे जिंदगी की जंग, जानें क्या हुआ था