होम /न्यूज /ऑटो /Tata Punch को टक्कर देने के मूड में Hyundai, माइक्रो एसयूवी से मार्केट कब्जाने की तैयारी, पावर और फीचर्स का बड़ा पैक

Tata Punch को टक्कर देने के मूड में Hyundai, माइक्रो एसयूवी से मार्केट कब्जाने की तैयारी, पावर और फीचर्स का बड़ा पैक

ह्युंडई अपनी माइक्रो एसयूवी कैस्पर को इसी साल लॉन्च कर सकती है. (फोटो साभार ओवरड्राइव)

ह्युंडई अपनी माइक्रो एसयूवी कैस्पर को इसी साल लॉन्च कर सकती है. (फोटो साभार ओवरड्राइव)

Hyundai Casper की कंपनी ने शुरू की टेस्टिंग, जल्द ही बाजार में लॉन्च हो सकती है माइक्रो एसयूवी. बेहतरीन फीचर्स और पेट्र ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

कैस्पर इस साल के आखिरी क्वार्टर में लॉन्च हो सकती है.
कंपनी इसे दो इंजन ऑप्‍शन में ऑफर करेगी.
कैस्पर की कीमत 6 लाख से शुरू हो सकती है.

नई दिल्ली. माइक्रो एसयूवी का बाजार इंडिया में तेजी से बढ़ रहा है. इस बाजार पर टाटा की पंच का एकछत्र राज भी है लेकिन अब एक ह्युंडई ने इसको खत्म करने के लिए कमर कस ली है. बताया जा रहा है कि ह्युंडई इसी साल अपनी माइक्रो एसयूवी कैस्पर (Hyundai Casper) को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस साल के आखिरी क्वार्टर में कैस्पर को शोकेस करने के साथ ही कंपनी लॉन्च भी कर सकती है. हालांकि अभी इसके लॉन्च को लेकर कंपनी ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. हालांकि कंपनी ने इसकी टेस्टिंग एआई3 कोडनेम से शुरू कर दी है.

कार को के1 कॉम्पैक्ट कार प्लेटफॉर्म पर डवलप तैयार किया जा रहा है. कार को लुक्स में भी काफी शानदार डिजाइन किया जा रहा है. इसमें एलईडी डीआरएल के साथ राउंड शेप हैडलैंप, लोअर बंपर एलईडी रिंग, सिल्वर फिनिश स्किड प्लेट, डुअल टोन रूफ, व्हील आर्च और मल्टी स्पोक अलॉय देखने को मिलेंगे.

ये भी पढ़ेंः Verna 2023 के बाद अब ह्युंडई का बड़ा धमाका, अब अपनी प्रीमियम सेडान को किया शोकेस, लेकिन छिड़ गई बहस

दमदार इंजन और जबर्दस्त माइलेज
कैस्पर में कंपनी 1.1 लीट का पेट्रोल इंजन देगी. ये इंजन 69 पीएस की पावर जनरेट करेगा. वहीं दूसरा इंजन ऑप्‍शन 1.2 लीटर का होगा जो 82 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा. कार में ऑटो और मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्‍शन मिलेगा. वहीं बताया जा रहा है कि कैस्पर का माइलेज 20 Kmpl+ का होगा. वहीं कंपनी इसकी कीमत 6 लाख रुपये से शुरू कर सकती है.

फीचर्स भी होंगे शानदार
कैस्पर में फीचर्स को भी काफी ज्यादा तवज्जो दी जाएगी. कार डुअल टोन इंटीरियर के साथ होगी. इसमें एंड्रॉयड और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करता 8 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा. इसके साथ ही कीलैस एंट्री कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, रिवर्स पार्किंग कैमरा और एयरबैग सहित कई सेफ्टी फीचर्स भी होंगे.

वहीं अब ऑटो एक्सपर्ट्स का कहना है कि कैस्पर के लॉन्च होने के साथ ही लोगों के सामने माइक्रो एसयूवी का एक और विकल्प होगा. जिसके चलते टाटा पंच के सामने मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं.

Tags: Auto News, Car Bike News, Hyundai, Tata Motors

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें