होम /न्यूज /ऑटो /बिजली सी तेज है लैंबॉर्गिनी की कार, 3 सेकंड में पकड़ लेती 100 kmph की स्पीड, आम ड्राइवर के लिए चलाना मुश्किल

बिजली सी तेज है लैंबॉर्गिनी की कार, 3 सेकंड में पकड़ लेती 100 kmph की स्पीड, आम ड्राइवर के लिए चलाना मुश्किल

लैंबॉर्गिनी ने अपनी नई हाईब्रिड कार लॉन्च कर दी है. (फोटो साभार ओवरड्रादव)

लैंबॉर्गिनी ने अपनी नई हाईब्रिड कार लॉन्च कर दी है. (फोटो साभार ओवरड्रादव)

Lamborghini Aventador की जगह लेने के लिए अब Revuelto लॉन्च हो गई है. लैंबॉर्गिनी ने इस कार में भी अपने V12 इंजन को बरकर ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

ये एक प्लग इन हाईब्रिड कार है.
रेव्‍युल्टो की टॉप स्पीड 350 किमी. प्रति घंटे की है.
कार के केबिन में 3 स्क्रीन हैं.

Revuelto Lamborghini : लैंबॉर्गिनी ने आखिर 12 साल बाद अपने फ्लैगशिप मॉडल Aventador को रिप्लेस कर ही दिया. अब इसकी जगह पर कंपनी ने अपनी नई कार को लॉन्च किया है, इसका नाम है Revuelto. ये एक प्लग इन हाईब्रिड कार है जिसे लैंबॉर्गिनी ने अपने फ्लैगशिप इंजन वी 12 के साथ ही लॉन्च किया है. कार में 6.5 लीटर का इंजन दिया गया है. इसको तीन इलेक्ट्रिक मोटरें बैकअप देती हैं. इनमें से एक रियर व्हील और दो फ्रंट व्हील को पावर देती हैं. इसी के साथ कार में 2 फ्रंट ई-एक्सल और गियरबॉक्स मौजूद है.

इंजन की पावर रियर व्हील को डायवर्टेड है. कार में नया 8 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन दिया गया है. कार की खास बात हमेशा की तरह ही इसकी रफ्तार है. ये केवल 2.5 सेकेंड में 100 किमी. प्रति घंटे और 7 सेकंड में 200 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच सकती है. प्लग इन हाईब्रिड होने के चलते इसको पूरी तरह से इलेक्ट्रिक पावर पर भी चलाया जा सकता है.

ये भी पढ़ेंः जानते हैं क्या था पापा-मम्मी का पहला प्यार, आवाज पर ही हार जाते थे दिल, एक झलक देखने को सड़क पर करते थे इंतजार

बिजली सी रफ्तार
फोर व्हील ड्राइव के साथ आने वाली रेव्‍युल्टो की टॉप स्पीड 350 किमी. प्रति घंटे की है. वहीं इसको आप तीन ऑप्‍शंस में ड्राइव कर सकते हैं, जिसमें हाईब्रिड, रिचार्ज और परफॉर्मेंड मोड हैं. वहीं कार में 13 ड्राइविंग मोड्स भी मिलते हैं. इनमें सिटी, स्ट्राडा, स्पोर्ट और कोर्सा मोड से सभी कनेक्टेड हैं. कार के ब्रेक्स कार्बन सिरेमिक के हैं और इसमें 10 पिस्टन फ्रंट कैलिपर्स और 4 पिस्टन रियर कैपिलर्स दिए गए हैं.

फीचर्स भी शानदार
कार के केबिन में 3 स्क्रीन हैं. इनमें 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8.4 इंच का सेंट्रल डिस्‍प्ले और 9 इंच का एक और डिस्‍प्ले दिया गया है. इस बार कार में लैगरूम को बढ़ा कर 84 एमएम का कर दिया है और पीछे सामान रखने के लिए कुछ जगह भी बनाई गई है. कार के फ्रंट को देखा जाए तो इसमें एलईडी डीआरएल दिए गए हैं, वहीं बैक साइड में दो बड़े एग्जॉस्ट पोर्ट और डिफ्यूजर इसे काफी बोल्ड लुक देता है.

Tags: Auto News, Car Bike News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें