इंडिया में XUV700 की कीमत 14 लाख रुपये से शुरू होती है. (M&M)
इंडिया में महिंद्रा एंड महिंद्रा की गाड़ियों का अलग ही जलवा है. महिंद्रा की स्कॉर्पियो, बोलेरो XUV300 और XUV700 जैसी एसयूवी को खूब पसंद किया जाता है. अब महिंद्रा ने अपनी सबसे ज्यादा पॉपुलर एसयूवी XUV700 को न्यूजीलैंड में भी लॉन्च कर दिया है. XUV700 वैश्विक स्तर पर महिंद्रा की प्रमुख पेशकश है और इसकी कीमत $36,990 से $43,990 यानी लगभग ₹19 लाख से लेकर ₹22.60 लाख तक है.
महिंद्रा विदेश में SUV को तीन वेरिएंट्स AX5, AX7 और AX7 L में लॉन्च किया है. XUV700 भारत में बनाई गई है और दक्षिण अफ्रीका सहित अन्य देशों में न्यूजीलैंड को निर्यात की जाती है. महिंद्रा XUV700 का लॉन्च न्यूजीलैंड में ब्रांड के लिए एक नई शुरुआत है. हालांकि, सप्लाई चेन की बाधाओं के कारण XUV700 के लॉन्च में भी देरी हुई. भारत में एसयूवी के लिए एक साल तक की वेटिंग चल रही है.
ये गाड़ी भी होगी लॉन्च
महिंद्रा XUV700 न्यूजीलैंड में बिक्री के लिए पुरानी पीढ़ी के स्कॉर्पियो पिक-अप में शामिल हो जाएगी, जबकि कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन को इस साल के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है. महिंद्रा की पहली इलेक्ट्रिक SUV XUV400 की भी बाद में देश में बिक्री शुरू होने की उम्मीद है.
1 इंजन ही साथ लॉन्च की है एसयूवी
न्यूजीलैंड के बाजार के लिए XUV700 को 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया गया है, जो 200 बीएचपी की पावर और 380 एनएम पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है. इंजन को केवल 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. भारत की तरह AX5 वेरिएंट पांच-सीटर बना हुआ है, जबकि AX7 और AX7 L 7-सीटर मॉडल के रूप में आते हैं.
धांसू फीचर्स से भरी है एसयूवी
XUV700 के फीचर्स की बात करें तो इसमें ADAS, 360-डिग्री कैमरा, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 18-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स, वायरलेस चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल कंसोल और इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए दो 10.25-इंच की टचस्क्रीन जैसे फीचर्स हैं. XUV700 में LED DRLs के साथ LED हेडलैंप, Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी, TPMS, सात एयरबैग, लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री, 12 स्पीकर के साथ 3D साउंड सिस्टम, ESP, ट्रैक्शन भी है.
.
Tags: Auto, Autofocus, Automobile, Car, Car Bike News, Mahindra and mahindra, SUV