होम /न्यूज /ऑटो /आखिर मिलने लगी महिंद्रा की SUV, एक साल से लोग कर रहे थे इंतजार, अब भी 60 सप्ताह की वेटिंग

आखिर मिलने लगी महिंद्रा की SUV, एक साल से लोग कर रहे थे इंतजार, अब भी 60 सप्ताह की वेटिंग

स्कॉर्पियो एन के जेड 6 वेरिएंट की डिलीवरी शुरू हो गई है. (फोटो साभार ओवरड्राइव)

स्कॉर्पियो एन के जेड 6 वेरिएंट की डिलीवरी शुरू हो गई है. (फोटो साभार ओवरड्राइव)

Mahindra Scorpio N के सबसे पॉपुलर Z6 वेरिएंट की डिलीवरी कंपनी ने शुरू कर दी है. इस वेरिएंट की डिमांड सबसे ज्यादा है. अभ ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

जेड 6 वेरिएंट में सनरूफ भी मिलती है.
इसी के साथ कई सेफ्टी फीचर्स से भी एसयूवी लैस है.
कार में 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं.

नई दिल्ली. देश में सबसे ज्यादा एसयूवी सेल करने वाली कंपनी महिंद्रा ने एक बार फिर लोगों को सौगात दी है. कंपनी की सबसे पॉपुलर कार स्कॉर्पियो के नए वेरिएंट Scorpio N Z6 की डिलीवरी शुरू कर दी है. इस वेरिएंट का काफी समय से लोग इंतजार कर रहे थे. हालांकि अब भी इस एसयूवी की डिमांड इतनी है कि इस पर वेटिंग पीडियड 55 से 60 हफ्ते का है.

स्कॉर्पियो का जेड 6 वेरिएंट अपने आप में खास भी है. इसमें एलईडी टेल लैंप, सनरूफ, कूल्ड ग्लव बॉक्स, रियर एसी वेंट, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑओ के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल के साथ ही डुअल एयरबैग, ईबीडी, एबीएस, ईएससी, हिल होल्ड असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड वार्निंग जैसे कई फीचर्स मिलते हैं.

यह भी पढ़ें: डीजल वाली सस्ती सेडान कार भी महंगी, पेट्रोल वर्जन लें तो साथ में आ जाएगा सबसे महंगा iPhone, फिर भी बचेगा पैसा

दमदार इंजन

  • महिंद्रा एसयूवी एन दो इंजन ऑप्‍शन में ऑफर की जाती है. इसमें 2.0 लीटर टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन आता है जो 200 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. इसी के साथ ये 6 स्पीड ऑटो और मैनुअल गियर शिफ्ट के ऑप्‍शन में अवेलेबल है.
  • वहीं दूसरा इंजन ऑप्‍शन डीजल का है. इसमें 2.2 लीटर टर्बोचार्ज डीजल इंजन दिया गया है जो 172 बीएचपी की पावर जनकरेट करता है. इसके साथ ही इसमें भी ऑटो और मैनु‌अल गियर शिफ्ट का ऑप्‍शन है.

ये फीचर्स बनाते हैं Z6 को खास
जेड 6 वेरिएंट की बात की जाए तो इसमें अलॉय व्हील, प्रोजेक्टर हैडलैंप, ऑटो हैडलैंप, डीआरएल, फॉग लैंप, रेन सेंसिंग वाइपर जैसे कई फीचर्स मिलते हैं. इसके साथ ही कार का पावरट्रेन टॉप वेरिएंट के समान ही है. इसके चलते ये वेरिएंट सबसे ज्यादा डिमांड में है.

वहीं कार के डायमेंशंस को देखा जाए तो स्कॉर्पियो एल 4,662mm लंबी, 1,917mm चौड़ी, 1,857mm लंबी और 2,750mm के व्हीलबेस को सपोर्ट करती है. हालांकि 18 इंच के पहियों के बजाय 17 इंच के छोटे पहियों से लैस होने के कारण इसकी ऊंचाई 1,849 मिमी है.

Tags: Auto News, Car Bike News, Mahindra and mahindra, Scorpio

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें