थार का 4x4 एंट्री लेवल वेरिएंट जल्द ही लॉन्च होने जा रहा है.
नई दिल्ली. महिंद्रा ने अपनी फ्लैगशिप एसयूवी थार के सबसे सस्ते मॉडल को 9.9 लाख रुपये में लॉन्च करने के बाद अब कंपनी जल्द ही इसका 4×4 वेरिएंट एंट्री लेवल में लॉन्च करने जा रही है. हाल ही में लॉन्च हुए एंट्री लेवल वेरिएंट को कंपनी ने रियर व्हील ड्राइव के साथ दिया था. माना जा रहा है कि जिम्नी से सीधी टक्कर लेने के लिए कंपनी ये एंट्री लेवल 4×4 वेरिएंट लॉन्च करने जा रही है. ये जानकारी आरटीओ से लीक हुए एक दस्तावेज से मिली.
जानकारी के अनुसार थार एएक्स एसी 4×4 ट्रिम 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ बाजार में उतारी जा सकती है. हालांकि ये दोनों ही मॉडल केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आएंगे.
कीमत होगी काफी कम
थार के इस नए फोर बाई फोर वेरिएंट की कीमत भी कंपनी काफी कम रख सकती है. फिलहाल में थार फोर बाई फोर की रेंज 13.50 लाख रुपये से शुरू होती है. अब कंपनी नए मॉडल को 11 लाख रुपये के आसपास ला सकती है. हालांकि इसमें कुछ फीचर्स की कमी होगी और कंपनी कुछ एक्सेसरीज में भी कॉस्ट कटिंग कर सकती है. जिससे इसकी कीमत काफी कम होगी. वहीं जिम्नी की बात की जाए तो ये 9.5 लाख से शुरू है. ऐसे में थार के दोनों ही एंट्री लेवल वेरिएंट जिम्नी को कड़ी टक्कर दे सकते हैं.
जल्द ही 5 डोर भी
वहीं महिंद्रा अपनी एसयूवी का 5 डोर वर्जन भी जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी में है. इसको कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया जा सकता है. हालांकि कंपनी ने अभी इसकी लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन माना जा रहा है कि इसी साल कंपनी इसको लॉन्च कर सकती है और इसके साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू हो जाएगी.
नए 5 डोर वेरिएंट में पावर को भी कुछ बढ़ाया जा सकता है. साथ ही कंपनी इसे ऑफरोडर के साथ ही एक फैमिली एसयूवी के तौर पर शोकेस करने का प्लान कर रही है. वहीं जानकारों का कहना है कि कंपनी इसकी कीमत को भी काफी वाजिब रखने पर विचार कर रही है और ये 15 लाख रुपये तक की रेंज में बाजार में दस्तक देगी. यदि ऐसा होता है तो थार 5 डोर वर्जन कई एसयूवी पर भारी पड़ेगी.
.
Tags: Auto News, Car Bike News, Mahindra Thar, Mahindra Thar booking