मारुति ने अपने सभी कार मॉडलों की कीमत में 0.8 प्रतिशत का इजाफा किया है. ( फोटो- Maruti suzuki)
नई दिल्ली. 1 अप्रैल से देश में नए वित्तीय वर्ष 2023-2024 के शुरू होते ही घरेलू कार निर्माता मारुति सुजुकी ने अपनी सभी गाड़ियों की कीमत में इजाफा कर दिया है. एक नियामक फाइलिंग में कंपनी ने अपने सभी कार मॉडलों की कीमत में 0.8 प्रतिशत का इजाफा करने की जानकारी दी है. यह जनवरी 2023 के बाद कीमतों में दूसरी बढ़ोतरी है. कीमतों में नई बढ़ोतरी 1 अप्रैल 2023 से लागू हो गई है.
कंपनी द्वारा जल्द ही मॉडल-वार नई कीमतों का खुलासा किया जाएगा. वर्तमान में, ब्रांड की लाइन-अप में 15 कारें हैं जिनमें से 13 सीएनजी वेरिएंट में भी पेश की जाती हैं. खासतौर पर मारुति की एरिना रेंज की सभी मॉडलों में सीएनजी का विकल्प मिलता है.
क्या है कीमत बढ़ने की वजह?
कीमतों में बढ़ोतरी का सबसे बड़ा कारण नए उत्सर्जन नियमों (Emission Norms) के अनुपालन को बताया जा रहा है जो कि 1 अप्रैल 2023 से लागू हो चुका है. नए नियमों के अनुसार कंपनी ने अपने वाहनों को अपग्रेड किया है जिसके चलते अब लागत बढ़ गई है.
मारुति सुजुकी ने मार्च 2023 में ही नए वित्तीय वर्ष से कीमतों को बढ़ाने की घोषणा कर दी थी. मारुति के अलावा, होंडा कार्स, टाटा मोटर्स और हीरो मोटोकॉर्प जैसी कुछ वाहन कंपनियों ने भी 1 अप्रैल से कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा पहले ही कर दी थी.
मारुति की बिक्री में आई मामूली गिरावट
मूल्य वृद्धि ऐसे समय में हुई है जब मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री मार्च 2022 में हुई 1,70,395 यूनिट्स की बिक्री के मुकाबले मामूली कमी के साथ मार्च 2023 में 1,70,071 यूनिट्स दर्ज की गई. कंपनी का डीलर शिपमेंट भी 3 फीसदी घटकर बीते महीने 1,39,952 यूनिट्स रह गया.
इसके अलावा, मारुति सुजुकी इस महीने भारत में फ्रोंक्स क्रॉसओवर लॉन्च करेगी. मारुति फ्रोंक्स बलेनो पर आधारित है और इसकी 15,500 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है. फ्रोंक्स के इंजन विकल्पों में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल मिल शामिल हैं. इसके अलावा मारुति जिम्नी एसयूवी भी पाइपलाइन में है, जिसकी कीमतों की घोषणा अगले महीने होने की उम्मीद है.
.
Tags: Auto News, Car Bike News, Cars, Maruti Suzuki
NIRF Ranking 2023 : ये हैं राजस्थान के बेस्ट सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज, जानें कैसे मिलता है एडमिशन
तलाक से पहले सैफ अली खान को सुननी पड़ी थी गालियां! मां और बहन का भी शामिल था नाम, जब एक्टर का फूटा दर्द
गर्मियों में आप भी इस्तेमाल करें बाथ सॉल्ट, सेहत को मिलेंगे 5 बेहतरीन फायदे, स्किन भी बनेगी सॉफ्ट एंड ग्लोइंग