होम /न्यूज /ऑटो /ये कार है या बंदूक से निकली गोली! 320 kmph की टाॅप स्पीड और ट्रक से भी पाॅवरफुल इंजन

ये कार है या बंदूक से निकली गोली! 320 kmph की टाॅप स्पीड और ट्रक से भी पाॅवरफुल इंजन

मासेराती की सुपरकार एमसी20 भारत में लॉन्च हो गई है. (फोटो साभार- Maserati India)

मासेराती की सुपरकार एमसी20 भारत में लॉन्च हो गई है. (फोटो साभार- Maserati India)

मासेराती एमसी20 को कंपनी ने कई वेरिएंट्स में लॉन्च किया है जिससे ग्राहकों को इसे अलग-अलग मॉडलों में खरीदने का मौका मिलत ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

मासेराती MC20 भारत में हुई लाॅन्च.
3.69 करोड़ रुपये है कीमत.
320 किमी प्रति घंटा है टाॅप स्पीड.

Maserati MC20 Launched In India: इटली की कार निर्माता मासेराती ने भारत में अपनी नई सुपरकार मासेराती एमसी20 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस सुपरकार को 2020 में ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था, लेकिन अब यह कार भारतीय बाजार में भी आ चुकी है. इंडियन मार्केट में मासेराती ने इस कार को 3.69 करोड़ रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है.

मासेराती एमसी20 को कंपनी ने कई वेरिएंट्स में लॉन्च किया है जिससे ग्राहकों को इसे अलग-अलग मॉडलों में खरीदने का मौका मिलता है. मासेराती एमसी20 में क्या है खास, आइये जानते हैं…

यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक कार की बैटरी हुई खराब तो कितना आएगा रिप्लेसमेंट का खर्च, जानें ई-वाहनों से जुड़ा पूरा हिसाब किताब

इंजन और पॉवर
इस सुपरकार में 3.0-लीटर V6 मिड-माउंटेड इंजन मिलता है. कंपनी का कहना है कि इसमें फार्मूला-1 कारों से प्रेरित तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. यह इंजन 630 बीएचपी का अधिकतम पावर और 730 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट पैदा करता है. यह इंजन 8-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है, जो पावर को सिर्फ रियर व्हील्स तक पहुंचाता है. इस इंजन के साथ चार अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स का विकल्प मिलता है.

यह भी पढ़ें: नई कार के साथ की ये छेड़छाड़, तो समझ लो ‘पैर पर मार ली कुल्हाड़ी’, फिर कंपनी भी आपकी नहीं सुनेगी

लुक और डिजाइन
मासेराती एमसी20 का बाहरी डिजाइन काफी क्लीन और मिनिमलिस्टिक है. इसके कुछ डिजाइन एलिमेंट्स MC12 से प्रेरित हैं. इस कार का एयरोडायनामिक डिजाइन इसे बेहतर लुक तो देता है साथ में हैंडलिंग को भी बेहतर बनाता है. यह कार बड़े फ्रंट ग्रिल और ब्लैक अलॉय व्हील्स में काफी आकर्षक दिखती है. मासेराती के इंजीनियर्स ने कार में एयरफ्लो को कंट्रोल करने के लिए एयर वेंट्स को काफी बुद्धिमानी के साथ लगाया है.

जबरदस्त है टॉप स्पीड
मासेराती एमसी20 एक पॉवरफुल कार है. यह फुल थ्रोटल में गोली जैसी रफ्तार से भागती है. खास बात ये है कि यह महज 2.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 325 किमी प्रति घंटे से भी ज्यादा है. यह सुपरकार 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से शून्य पर 33 मीटर से कम दूरी पर रुक सकती है.

Tags: Auto News, Car Bike News, Cars

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें