होम /न्यूज /ऑटो /'काबिल-ए-तारीफ' ये है सस्ती गाड़ी, कम खर्च में देती है SUV वाली फील, फीचर्स भी पूरी तरह लग्जरी

'काबिल-ए-तारीफ' ये है सस्ती गाड़ी, कम खर्च में देती है SUV वाली फील, फीचर्स भी पूरी तरह लग्जरी

कार में 5 लोगों के लिए अच्छा खासा स्पेस है. (फोटो साभार: nissan)

कार में 5 लोगों के लिए अच्छा खासा स्पेस है. (फोटो साभार: nissan)

निसान मैग्नाइट अपने लुक्स और परफॉर्मेंस के चलते काफी पॉपुलर हो रही है. मिड साइज एसयूवी के तौर पर लोग इसे काफी पसंद कर र ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

मैग्नाइट की एक्स शोरूम कीमत 5,99,900 रुपये से शुरू होती है.
इंटीरियर और सीटों के लिए फैब्रिक अपहोल्स्ट्री डार्क कलर में है.
निसान मैग्नाइट 19 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है.

Feature Loaded Sub Compact SUV: इंडियन मार्केट में लोग कॉम्पैक्ट एसयूवी को खूब पसंद कर रहे हैं. इस वजह से कंपनियां इस सेगेमेंट में हर साल किसी नए मॉडल को लॉन्च कर रही हैं. वैसे तो कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में टाटा, महिंद्रा, हुंडई की कारों का क्रेज है, लेकिन इन सबके बीच एक ऐसी कॉम्पैक्ट एसयूवी है जो कम कीमत पर लोगों की पहली पसंद बनी हुई है. इस एसयूवी के डिजाइन, फीचर्स और कीमत के चलते लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. लॉन्च के बाद से ही यह कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी बनी हुई है.

हम बात कर रहे हैं निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) की जिसे कंपनी ने साल 2020 में लॉन्च किया था. हालांकि, इतनी महंगाई में भी ये एसयूवी पॉकेट फ्रेंडली बनी हुई है. मैग्नाइट दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में चार डुअल-टोन और चार सिंगल टोन रंगों में आती है. वहीं इसमें मैनुअल के साथ ऑटोमैटिक (सीवीटी) गियरबॉक्स का भी विकल्प मिलता है. निसान मैग्नाइट की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होकर 10.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

यह एसयूवी कुल 22 वेरिएंट में आती है. इसके बीच के वेरिएंट्स में लगभग सभी फीचर्स मिल जाते हैं. इसमें दो ऑप्शनल वेरिएंट भी हैं जो टर्बो पेट्रोल इंजन में आते हैं. बाजार में भारी मांग के चलते इस एसयूवी का वेटिंग पीरियड 2 से 5 महीने पहुंच गया है. कार का वेटिंग पीरियड शहर और वेरिएंट के अनुसार अलग-अलग है.

ये भी पढ़ें- क्रेटा वालों की बढ़ गई चिंता, बहुत धांसू अवतार में आ रही इंडिया की नंबर 1 एसयूवी, कीमत भी है बहुत कम

इंजन और सेफ्टी
निसान मैग्नाइट 19 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है. इसमें एक 999cc नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो केवल पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. दूसरा 999cc टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. सेफ्टी के लिए मैग्नाइट में EBD के साथ ABS, 2 एयरबैग, एंटी-रोल बार, व्हीकल डायनामिक कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और कीलेस एंट्री जैसी कई विशेषताएं हैं. ASEAN NCAP ने सेफ्टी के लिए मैग्नाइट को 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग भी दी है.

ये भी पढ़ें- कभी भी ‘यमराज से मुलाकात’ करा सकती हैं ये 7 कार! खरीदने से पहले जरूर सोचना, सेफ्टी से समझौता पड़ न जाए भारी

कार के अंदर शानदार फीचर्स
निसान मैग्नाइट के अंदर इंटीरियर और सीटों के लिए फैब्रिक अपहोल्स्ट्री डार्क कलर में मिलती है. कार में बहुत सारे स्टोरेज कंपार्टमेंट भी हैं, जैसे कप और बोतल होल्डर, 10 लीटर का ग्लव बॉक्स और सेंटर आर्मरेस्ट स्टोरेज. इसमें लेदर कवर से लिपटा हुआ स्टीयरिंग व्हील है, जिसमें ऑडियो, वॉयस असिस्टेंट, क्रूज फंक्शन और टेलीफोन कंट्रोल स्विच भी है. इसके अलावा 8 इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम है, जो वायरलेस एप्पल कारप्ले और एन्ड्राॅइड को सपोर्ट करता है. इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में 7-इंच का डिस्प्ले मिलता है. कार में 5 लोगों के लिए अच्छा खासा स्पेस है.

Tags: Auto, Auto News, Auto sales, Autofocus, Automobile, Car, Car Bike News, Nissan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें