होम /न्यूज /ऑटो /कार के अंदर से आ रही है भयानक दुर्गंध, तो फटाफट करें ये 5 काम, जानें कुछ आसान टिप्स

कार के अंदर से आ रही है भयानक दुर्गंध, तो फटाफट करें ये 5 काम, जानें कुछ आसान टिप्स

कार के केबिन से दुर्गंध न आए इसलिए समय पर मेंटेनेंस जरूरी है.

कार के केबिन से दुर्गंध न आए इसलिए समय पर मेंटेनेंस जरूरी है.

कार चलाने वाले कई लोग समय पर कार की साफ-सफाई नहीं करते. इस वजह से उनकी कार से भयानक दुर्गंध आने लगती है. कई लोग कार के ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

कार को लंबे समय तक साफ नहीं रखने पर दुर्गंध आने लगती है.
केबिन में कर सकते हैं परफ्यूम का इस्तेमाल.
गर्मियों में बढ़ जाती है समस्या.

Remove Bad Smell From Car: कार में सफर करने का मजा तभी आता है जब कार साफ सुथरी हो. ये आनंद और भी बढ़ जाता है जब कार के अंदर हवा में भीनी-भीनी खुशबू घुली हो. लेकिन कार चलाने वाले कई लोग समय पर कार की मेंटेनेंस नहीं करते. इस वजह से उनकी कार का दरवाजा खोलते ही भयानक दुर्गंध आती है.

इस वजह से लोगों को शर्मिंदा भी होना पड़ता है. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, तो यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स जिसे अपनाकर आप अपनी कार के अंदर से आ रही किसी भी तरह की बदबू से छुटकारा पा सकते हैं. तो आइये जानते हैं…

यह भी पढ़ें: Honda की इस बाइक को आज तक चैलेंज नहीं कर पाई Hero, आंख बंद कर खरीदते हैं लोग, बिक्री में नंबर-1

कार के अंदर जूते न रखें
अगर आप भी कार के अंदर जूते या चप्पल रखने के आदि हैं तो इस आदत को तुरंत बदल लें. ऐसा करने पर जूते-चप्पल की बदबू कार के अंदर की हवा में घुल जाती है और काफी देर तक नहीं जाती. कई लोग लंबे सफर में रिलैक्स होने के लिए जूते खोल कर ड्राइविंग करते हैं. ऐसा करने पर भी कार की हवा बदबूदार हो जाती है.

गीले कपड़े न रखें
कई लोग अक्सर अपनी कार की सफाई करते समय गिला कपड़ा अंदर ही छोड़ देते हैं या कार के किसी कोने में रख देते हैं. यह भी कार के अंदर से आने वाली बदबू का कारण बनता है. गिला कपड़ा कार के अंदर फंगस पैदा करता है और गर्मी और नमी से यह बदबू देने लता है. कार के अंदर अगर कुछ गिला हो गया है तो उसे तुरंत बाहर कर दें या सूखने पर ही अंदर रखें.

यह भी पढ़ें: कार डीलर लगा रहे ग्राहकों को चपत, लोग अनजाने में ही भुगत रहे ज्यादा पैसा, क्या है बचने का तरीका? जानिए

स्मोकिंग न करें
कार के अंदर स्मोकिंग करने से दूसरों को परेशानी होती है, साथ में यह दुर्गंध की भी वजह बनता है. सिगरेट की गंध काफी तेज होती है. अगर आप कार के अंदर रेगुलर स्मोकिंग करते हैं तो काफी लंबे समय तक ये दुर्गंध साथ नहीं छोड़ती.

परफ्यूम का करें इस्तेमाल
कार के अंदर से आ रही दुर्गंध को भागने के लिए एसेंशियल आयल या परफ्यूम का इस्तेमाल भी कारगर साबित होता है. कार के लिए कई तरह से परफ्यूम जेल भी आते हैं जो मिनटों में केबिन को तरोताजा कर देते हैं. आप स्प्रे परफ्यूम का कपूर की गोली का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. कई लोगों को परफ्यूम की गंध से एलर्जी भी होती है इसलिए लाइट खुशबू वाले परफ्यूम का ही इस्तेमाल करें.

केबिन की करें साफ-सफाई
कई लोग कार के केबिन को महीनों या हफ्तों में एक-आध बार साफ करते हैं. ये आदत कार में दुर्गंध पैदा तो करती है साथ में कार से सफर को काफी उबाऊ भी बना देती है. ध्यान रखें कि कार के अंदर किसी भी तरह का कचरा, बचा हुआ खाना, चाय-काॅफी, कोल्ड ड्रिंक्स, खाली पैकेट न छूटे. आप जबतक इन्हें कार से नहीं हटाएंगे, कार की दुर्गंध दूर नहीं होगी.

Tags: Auto News, Car Bike News, Cars

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें