होम /न्यूज /ऑटो /फैमिली से प्यार है तो छोड़ना मत ये कार, सेफ्टी-माइलेज सबकुछ एक ही गाड़ी में मिलेगा, कीमत मारूति स्विफ्ट से कम

फैमिली से प्यार है तो छोड़ना मत ये कार, सेफ्टी-माइलेज सबकुछ एक ही गाड़ी में मिलेगा, कीमत मारूति स्विफ्ट से कम

सीएनजी मॉडल खरीदने के लिए 7.30 रुपये खर्च करने होंगे. (फोटो साभार: tata motors)

सीएनजी मॉडल खरीदने के लिए 7.30 रुपये खर्च करने होंगे. (फोटो साभार: tata motors)

Tata Tiago CNG Car : टाटा की हैचबैक टियागो मार्केट में एक अलग ही पहचान रखती है. कार न केवल अपनी कम कीमत बल्कि बेहतर माइ ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

अच्छी सेफ्टी के साथ अच्छा माइलेज दोनों एक साथ देखने मिलता है.
यह कार अच्छे फीचर्स की भी ख्वाहिश भी पूरी कर सकती है.
बाजार में टाटा टियागो की कीमत 5.54 लाख रुपये से शुरू होती है.

Family Car For Mileage and Safety: सेफ्टी फीचर्स, मजबूती, माइलेज और कम कीमत, इन सभी फैक्टर्स को लोग कार खरीदते समय ढूंढते हैं, लेकिन कुछ न कुछ न होने पर उन्हें कॉम्प्रोमाइज करना पड़ता है. लेकिन अब ऐसा नहीं करना होगा. टाटा ने इस समस्या का हल निकाल लिया है. टाटा की टियागो सीएनजी (Tata Tiago CNG) एक ऐसी कार है, जो इन सभी फैक्टर्स को पूरा करती है. टियागो सीएनजी का माइलेज काफी अच्छा है. वहीं कार की सेफ्टी रेटिंग्स के बारे में तो कहना ही क्या.

भारतीय बाजार में टाटा टियागो की कीमत 5.54 लाख रुपये से शुरू होती है और 8.05 लाख रुपये तक जाती है. इसे 6 मॉडल में खरीदा जा सकता है. इसमें XE, XM, XT(O), XT, XZ और XZ+ का ऑप्शन है. हालांकि, ज्यादा माइलेज के साथ सीएनजी मॉडल के साथ खरीदने के लिए खरीदने के लिए 7.30 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं फुल फीचर्स के साथ वाला सीएनजी मॉडल खरीदने के लिए करीब 9 लाख रुपये खर्च करने होंगे. टाटा टियागो को 5 कलर ऑप्शन के साथ रखा जा सकता है. इसमें मिडनाइट प्लम, डेटोना ग्रे, ओपल व्हाइट, एरिजोना ब्लू और फ्लेम रेड का ऑप्शन है.

ये भी पढ़ें- क्रेटा वालों की बढ़ गई चिंता, बहुत धांसू अवतार में आ रही इंडिया की नंबर 1 एसयूवी, कीमत भी है बहुत कम

बेहद शानदार हैं कार के फीचर्स
टियागो के फीचर्स की बात करें तो इसमें ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और वाइपर के साथ एक रियर डिफॉगर शामिल हैं. इसमें आठ-स्पीकर साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कूल्ड ग्लोव बॉक्स भी मिलता है. सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस और कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स मिल जाते हैं.

ये भी पढ़ें-  साढ़े 3 लाख रुपये सस्ती हुई विश्व प्रसिद्ध गाड़ी, ताकत में फॉर्च्यूनर से भी तगड़ी, खरीदने का सबसे अच्छा मौका

सीएनजी में भी पावरफुल है इंजन
टाटा की कॉम्पैक्ट हैचबैक टियागो 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 86PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट कर सकती है. यह कार मैन्युअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दोनों के साथ आती है. पेट्रोल यूनिट के साथ एक सीएनजी किट भी उपलब्ध है, लेकिन केवल इसमें पांच-स्पीड मैनुअल का ही ऑप्शन, जो 73PS की पावर और 95Nm का टॉर्क बनाता है. पेट्रोल के साथ यह कार 20.01 kmpl और सीएनजी के साथ यह कार 30 किलोमीटर तक का माइलेज देती है.

Tags: Auto, Auto News, Autofocus, Automobile, Car, Car Bike News, Car Discounts Offers, CNG, Cng car, Tata Motors, Tata Tiago

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें