नई दिल्ली. लंबे समय से भारतीय Volkswagen के जिस कार का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए यह खबर थोड़ी निराश करने वाली हो सकती है. कंपनी की नई कार Volkswagen Tiguan की लॉन्चिंग को कुछ समय के लिए आगे बढ़ा दिया गया है. भारत में लगातार बढ़ते कोविड-19 के मामलों को देखते हुए इसकी ऐसा निर्णय लिया गया है. कोविड- 19 महामारी 2020 के अपनी पहली लहर से ही इसके लॉन्च प्रोगाम को प्रभावित करती रही है. जहां 2021 के पहले कुछ महीनों में भारतीय बाजार में कई लॉन्च हुए है वहीं Tiguan की लॉन्चिंग शुरुआती मई से बढ़ाकर जून कर दी गई है. हालांकि इसकी तिथि अभी निर्धारित नहीं हुई है.
Volkswagen Tiguan 2020 में बाजार के बाहर हो गया था लेकिन वह एक बार फिर बाजार में आने की तैयारी में था. इसने मार्च में अपना प्री-व्यू जारी किया था और जल्द ही इसका फेसलिफ्टेड वर्जन BS-VI कम्पलाइंट इंजन के साथ बाजार में फिर कदम रखने की तैयारी में था.
ऐसा है फेसलिफ्टेड वर्जन
Volkswagen Tiguan के फेसलिफ्टेड वर्जन में 2 लीटर का turbo-पेट्रोल इंजन दिया है जो 320 Nm पार्क के साथ 190 PS का पावर देता है। यह 4 व्हील ड्राइव गाड़ी है जिसमें A7 स्पीड ड्यूअल क्लच ट्रांसमिशन इंजन की ताकत को उसके चारों व्हील में डिलवरी करता है. Volkswagen Tiguan को भारत में असेंबल किया जाएगा और इसकी कीमत 28 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है. इसका मुकाबला Jeep Compass, Hyundai Tucson और Citroen C5 Aircross से होगा.
ये भी पढ़ें- इस राज्य में अब ड्रोन से डिलिवर होगी Covid वैक्सीन, उड्डयन मंत्रालय से मिली मंजूरी
बीते साल ऑटो सेक्टर में रही थी मंदी
बीते साल कोरोना महामारी से ऑटो सेक्टर में मंदी का दौर रहा था. जिसके चलते कार निर्माता कंपनियों ने अपनी नई लॉन्चिंग को टाल दिया था. लेकिन नए साल के साथ ही ऑटो सेक्टर में उत्साह देखने को मिल रहा है. इसलिए कार निर्माता कंपनी महिंद्रा, टाटा, फॉक्सवैगन और हुंडई नई कार लॉन्च करने वाली हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News