होम /न्यूज /ऑटो /कार में डीजल की जगह डल गया पेट्रोल, घबराएं नहीं, तुरंत करें ये काम, सलामत रहेगी गाड़ी

कार में डीजल की जगह डल गया पेट्रोल, घबराएं नहीं, तुरंत करें ये काम, सलामत रहेगी गाड़ी

गलत फ्यूल कार को बहुत नुकसान पहुंचाता है. (Image : Canva)

गलत फ्यूल कार को बहुत नुकसान पहुंचाता है. (Image : Canva)

Car Tips in Hindi: कई बार गलती से डीजल से चलने वाली गाड़ी में पेट्रोल डल जाता है. ऐसा होना गाड़ी की सेहत के लिए बहुत घातक ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

पेट्रोल डीजल के साथ मिक्स होने पर सॉलवेंट के रूप में काम करने लगता है.
इससे गाड़ी के पार्ट्स के बीच घर्षण (फ्रिक्शन) बढ़ जाता है.
इससे इंजन को भी भारी नुकसान हो सकता है.

नई दिल्‍ली. हमारे देश में मुख्‍यत: पेट्रोल और डीजल से ही गाडियां चलती हैं. डीजल इंजन वाली गाड़ी पेट्रोल से नहीं चल सकती और पेट्रोल वाली गाड़ी में डीजल नहीं डाला जाता. अगर गलती से भी गलत ईंधन किसी कार के टैंक में डाल दिया जाए, तो कार के इंजन को भारी नुकसान होता है. पेट्रोल कार में डीजल डलने से उतना नुकसान नहीं होता जितना डीजल कार में पेट्रोल डालने से होता है.

ऐसा इसलिए क्योंकि डीजल एक लुब्रिकेशन ऑयल के तौर पर काम करता है, जिस वजह से इंजन से जुड़े फ्यूल पंप और अन्य पार्ट्स ठीक से काम करते हैं. अगर डीजल टैंक में पेट्रोल डल जाए तो कार स्टार्ट करते ही यह इंजन के हर पार्ट तक पहुंच जाएगा. पेट्रोल डीजल के साथ मिक्स होने पर सॉलवेंट के रूप में काम करने लगता है. इससे गाड़ी के पार्ट्स के बीच घर्षण (फ्रिक्शन) बढ़ जाता है. फ्यूल लाइन के साथ पंप खराब हो सकता है. साथ ही इंजन को भी भारी नुकसान हो सकता है.

ये भी पढ़ें- सड़कों पर दौड़ती ‘तूफान’ है ये गाड़ी, अफसर से लेकर कई नेताओं की है पसंद, सभी इसके लुक्स के पीछे पागल

बरतें सावधानी
हमेशा गाड़ी में तेल डलवाते वक्‍त सावधानी बरतें. पेट्रोल पंप पर तेल डाल रहे व्‍यक्ति को स्‍पष्‍ट बताएं कि आपकी गाड़ी में पेट्रोल डालना है या डीजल. गाड़ी की तेल की टंकी के ढक्‍कन पर पेट्रोल या डीजल का स्‍टीकर हमेशा लगाकर रखें. अगर गलती से डीजल गाड़ी में पेट्रोल डल जाए तो अगर आप तुरंत दो काम करेंगे, तो आपकी गाड़ी को कोई नुकसान नहीं होगा.

गाड़ी स्‍टार्ट न करें
जब भी डीजल की जगह आपकी गाड़ी के टैंक में पेट्रोल डल जाए, तो कभी भी अपनी गाड़ी को स्‍टार्ट न करें. अगर आप गाड़ी स्‍टार्ट कर देते हैं तो डीजल में मिक्‍स हुआ पेट्रोल तुरंत इंजन तक पहुंच जाएगा. ऐसा होना बहुत खतरनाक है और गाड़ी के कई पार्ट खराब हो जाएंगे. इसलिए अगर आपको पता चल जाए कि गाड़ी में गलत ईंधन डाला गया है, तो गाड़ी को धक्‍का देकर साइड में लगाएं और मैकेनिक को बुलाएं.

एक इंच भी न चलाएं
अगर डीजल की जगह पेट्रोल डलने का पता आपको कुछ समय बाद चला और आपने गाड़ी स्‍टार्ट कर ली है या ड्राइव कर ली है, तो तुरंत गाड़ी को बंद कर दें. गाड़ी को कुछ फीट तक चलाना या कुछ सेकेंड भी चालू रखना, आपको हजारों रुपये का नुकसान करवा सकता है. गाड़ी को बंद करके साइड में लगाएं और मैकेनिक को बुलाएं.

फ्यूल टैंक कराएं अच्‍छे से साफ
गाड़ी में से पेट्रोल मिश्रित डीजल को पूरी तरह बाहर निकलवाएं और टैंक को पूरी तरह साफ करवाएं. अगर आपने गाड़ी स्‍टार्ट नहीं की थी, तो टैंक और इंजन की ओर जाने वाली पाइप में से ईंधन निकालने से ही आपका काम चल जाएगा.

अगर गलत ईंधन डालकर आपने गाड़ी चला ली है, तो आपको इंजन की भी सफाई करानी होगी. इंजन को खोलकर इंजन में गया पूरा तेल मैकेनिक को बाहर निकालना होगा. ऐसा करके वह यह भी जांच लेगा कि गाड़ी के किन-किन पार्ट्स को नुकसान हुआ है.

Tags: Auto News, Car Bike News, Diesel, Petrol

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें