मारुति सुजुकी सिलेरियो के प्लेटफॉर्म पर विट्ज को तैयार किया गया है. (फोटो साभार ओवरड्राइव)
नई दिल्ली. एक बार फिर टोयोटा और मारुति सुजुकी बड़ा कारनामा करने जा रही है. दोनों कंपनियों के बीच प्लेटफॉर्म मैन्युफैक्चरिंग को लेकर हुए करार के तहत अब मारुति सुजुकी की बजट हैचबैक सिलेरियो को टोयोटा में नया रंग रूप और नाम मिलने जा रहा है. हालांकि टोयोटा की ये नई सिलेरियो फिलहाल साउथ अफ्रीका में लॉन्च की जाएगी. हालांकि टोयोटा इस कार को इंडिया में भी लॉन्च करने का प्लान कर रही है. सिलेरियो का टोयोटा में जाने के बाद नाम विट्ज होगा और ये अफ्रीका में बिक रही कंपनी की आग्या को रिप्लेस करेगी.
कार में कंपनी ने ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. हालांकि सुजुकी के लोगो की जगह अब टोयोटा कालोगो दिखेगा. इसके स्पेसिफिकेशंस में भी कुछ बदलाव किए जाएंगे और साउथ अफ्रीकन मार्केट को ध्यान में रखते हुए इसको वहां के नॉमर्स के हिसाब से बनाया जाएगा.
वही होगा इंजन
टोयोटा की विट्स में भी सिलेरियो का ही 1.0 के 10सी डुअलजेट पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जा रहा है. ट्रांसमिशन भी सिलेरियो की तरह ही 6 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमैटिक दिया जाएगा.
मारुति की कार टोयोटा का लोगा
साउथ अफ्रीका और मिडिल ईस्ट के बाजारों में टोयोटा का दबदबा होने के चलते वहां पर मारुति की कारों को टोयोटा के प्लेटफॉर्म पर बेचा जाता है. इससे पहले मारुति सुजुकी बलिनो को स्टारलेट के नाम से वहां पर बेचा जाता था. वहीं अर्टिगा को टोयोटा रुमियन के नाम से बेचा जाता है. इसमें दिलस्प बात ये है कि ग्लैंजा और स्टारलेट टोयोटा की दो पुरानी गाड़ियां रही हैं जो 90 के दशक में यहां पर बेची जाती थीं. अब इन दोनों ही कारों को मारुति की गाड़ियों के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है.
कई गाड़ियां एक जैसी
इससे पहले बलिनो, अर्टिगा, ग्रैंड विटारा और ब्रीजा को लेकर टोयोटा और मारुति एक ही प्लेटफॉर्म पर काम कर चुकी हैं और टोयोटा की ग्लैंजा, हाईराइडर और अर्बन क्रूजर इसके उदाहरण है. दोनों ही कंपनियां आने वाले समय में भी कई कारों को एक ही प्लेटफॉर्म पर लॉन्च करने की तैयारी में हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Car Bike News, Maruti Suzuki, Toyota
शोएब मलिक ने खूबसूरत एक्ट्रेस को दी जन्मदिन की बधाई, अफेयर की गॉसिप, सानिया मिर्जा से तलाक की खबरें फिर शुरू
शादाब खान का टी20 में धमाल, पूरी की विकेटों की सेंचुरी, ये कारनामा करने वाले बने पहले पाकिस्तानी
PHOTOS: 'देवी आई है', तेजस्वी की ये तस्वीर वायरल, चर्चा में तेज प्रताप का ट्वीट, लालू परिवार में छाई खुशी!