होम /न्यूज /ऑटो /6 लाख की कार के दिवाने हुए लोग, मारुति भी रह गई पीछे, 883 पर्सेंट बढ़ गई सेल

6 लाख की कार के दिवाने हुए लोग, मारुति भी रह गई पीछे, 883 पर्सेंट बढ़ गई सेल

कम कीमत के चलते इस कार को खूब पसंद किया जा रहा है.

कम कीमत के चलते इस कार को खूब पसंद किया जा रहा है.

अभी यह ICE वर्जन में ही उपलब्ध है जबकि कंपनी जल्द ही इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को भी लॉन्च करने वाली है जिसे ec3 नाम से लॉन ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सिट्रोएन ने कुछ वक्त पहले भारत में एंटर किया है.
कंपनी यहां के बाजार में अच्छा परफॉर्म कर रही है.
सिट्रोएन सी3 को भारत में खूब पसंद किया जा रहा है.

नई दिल्ली. फ्रांस की कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन (Citroen) भारत बाजार के लिए नई कंपनी है. भारत में सिट्रोएन को ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन कंपनी काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है. साल 2022 में सिट्रोएन में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. इस कार की सेल्स सालाना आधार पर 883% बढ़ी है.

सिट्रोएन की सेल्स में सालाना आधार पर जो ग्रोथ देखने को मिली वो मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स, महिंद्रा, किआ, टोयोटा और होंडा जैसे तमाम बड़े कार ब्रांड्स तुलना में काफी ज्यादा है. सिट्रोएन सी3 दो इंजन ऑप्शन- 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (82पीएस/115एनएम) और 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (110पीएस/190एनएम) में आती है और इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प ग्राहकों को मिलता है. कार में डीजल इंजन का विकल्प नहीं मिलता है. इसमें अभी AMT का विकल्प भी नहीं है.

यह भी पढ़ें : Republic Day Discount: इलेक्ट्रिक स्कूटर पर तगड़ी छूट, जानें क्या है ऑफर

किस कंपनी की कितनी ग्रोथ
बात करें बाकी कंपनियों की सेल्स ग्रोथ की तो साल 2022 में मारुति सुजुकी की सेल्स में 15 फीसदी ग्रोथ देखने को मिली. वहीं, हुंडई की सेल्स में 9 फीसदी, टाटा मोटर्स की सेल्स में 59 फीसदी वृद्धि दिखी. वहीं महिंद्रा की सेल्स में 65 फीसदी, किआ की सेल्स में 40 फीसदी, टोयोटा की सेल्स में 23 फीसदी और होंडा की सेल्स में 7 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई थी.

वहीं जबकि इनके मुकाबले सिट्रोएन की सेल्स में 883 फीसदी ग्रोथ देखी गई है. साफ है कि कंपनी, भारत में काफी तेजी से अपनी पकड़ मजबूत कर रही है और बड़े मार्केट शेयर पर कंपनी की निगाह है. हालांकि, वर्तमान में इसके पास अभी सिर्फ दो ही मॉडल हैं, जो सेल्स के लिए भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं.

यह भी पढ़ें : इस देसी ई-स्कूटर ने जीता ग्राहकों का दिल, रिकॉर्ड तोड़ सेल, कीमत भी बजट में

ये दो मॉडल्स करती है सेल
भारत में सिट्रोएन अभी सिर्फ Citroen C5 Aircross और Citroen C3 मॉडल्स ही सेल करती है. इनमें Citroen C3 की सेल्स C5 की तुलना में ज्यादा होती है. इसका कारण यह है कि ये एक बजट कार है और जिसकी कीमत करीब 6 लाख रुपये है. कंपनी की ग्रोथ में इस कार का अहम रोल है.

Tags: Auto News, Car Bike News, Electric Car

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें